नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, दो गिरफ्तार https://ift.tt/34cRVjR

एनएमडीसी में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक फरार महिला की भी पतासाजी पुलिस द्वारा की जा रही है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि प्रार्थी ने वर्ष 2017 में एनएमडीसी में नौकरी लगाने के एवज में कुछ लोगों द्वारा 9 लाख रुपयों की ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके साथ ही ठगों ने शहर के ही अन्य लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख 50 हजार रुपए लिए थे। जब प्रार्थियों ने अपने आप को ठगा महसूस किया तो उन्होंने कोतवाली थाने में बचेली निवासी नरेंद्र चौधरी (41), संजय दयाल (50) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पतासाजी के दौरान ही पुलिस दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एक महिला भी शामिल तलाश जारी: सीएसपी
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लाख रुपए से अधिक नगद समेत एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया है। सीएसपी ने बताया कि इस मामले में शहर की एक महिला समेत और भी आरोपी शामिल है। जिनकी पतासाजी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ठगों ने प्रदेश के सैकड़ों लोगों से लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। फिलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने और आवश्यक कार्रवाई करने के साथ मामले की सूक्ष्मता से जांच में जुट गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HldRAc
No comments