Breaking News

6 माह पहले युवती ने लगाई थी फांसी, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में युवक गिरफ्तार https://ift.tt/3dFC28J

प्रदेश स्तर पर चर्चा में रहे ग्राम ओड़ागाव दुष्कर्म मामले के बाद धनोरा थाना क्षेत्र में लगातार कई प्रकरण सामने आए थे। ऐसी ही एक घटना में 8 मार्च 2020 को धनोरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करारमेटा के कोकरालपारा में सामने आई थी, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जिसके बाद से परिजन लगातार जांच की मांग करते आ रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। 10 दिन पहले ही भास्कर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर धनोरा थाने की टीम ने जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
मृतका की बहन के बयान पर लगातार पड़ताल करने के बाद यह तथ्य सामने आया कि मृतका का ग्राम गवाड़ी के दिनेश सोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूछताछ में दिनेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना का ब्योरा पुलिस को दिया। जिसके मुताबिक वह मृतका की आत्महत्या करने के दिन तक लगातार संपर्क में रहा, पिछले कुछ समय से युवती पर दबाव बनाकर उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था। इस बीच उसने किसी अन्य लड़की से प्रेम करना शुरू कर दिया और उसी से शादी की बात कही। घटना की रात वह मृतका से मिलने गया था और उसका मोबाइल लेकर आ गया। जिसे उसने घटना के दूसरे दिन नीर्राबेड़ा नदी के पास फेंक दिया।

युवक को भेजा गया जेल
पुलिस की जांच में यह पाया गया कि दिनेश सोरी की वजह से मृतका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में भादवि की धारा 306 के तहत जुर्म दर्ज करते हुए युवक दिनेश सोरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6 months ago, the girl was hanged, a youth arrested for abetment to suicide


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37iUjHP

No comments