Breaking News

  

नशे में मेडिकल टीम से किया दुर्व्यवहार, आरएमए निलंबित https://ift.tt/34chbXk

छिंदगढ़ ब्लॉक के सौतनार में पदस्थ ग्रामीण चिकित्सा सहायक संजय वर्मा को सीएमएचओ सीबी प्रसाद बनसोड़ ने सोमवार देर शाम निलंबित कर उन्हें तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल में अटैच कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
इससे पहले सोमवार शाम सोशल मीडिया में शराब के नशे में धुत आरएमए संजय वर्मा का स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को एक मेडिकल टीम ग्रामीणों का कोरोना सैंपल लेने सौतनार गई हुई थी। मेडिकल टीम में पुरुष स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा स्टाफ नर्स भी थीं। टीम स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना सैंपल कलेक्ट करने के काम में जुटी हुई थीं। इसी बीच यहां पदस्थ आरएमए संजय वर्मा शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे। वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में आरएमए संजय शर्मा बार-बार स्वास्थ्य कर्मचारियों को स्वास्थ्य केंद्र से बाहर जाने को कह रहे हैं। महिला नर्स से बहस करते हुए वे सीएमएचओ को बता देने और मोबाइल से खुद का वीडियो बनाने की बात भी कह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TaiQX5

No comments