विस्फोट में दो जवान हुए घायल, फोर्स ने 1 नक्सली को मार गिराया https://ift.tt/34chbXk
बीजापुर जिले के पेद्दागेलूर में नक्सलियों के एंबुश को जवानों ने न सिर्फ तोड़ा बल्कि एक नक्सली को ढेर भी कर दिया है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस अफसरों के अनुसार जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर बासागुड़ा थाना के पेद्दागेलुर इलाके के गोलाकोंडा के जंगल एवं पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक लंबी मुठभेड़ हई है। इस इलाके में डीआरजी, सीएएफ और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर निकली हुई थी। जवान जैसे ही पहाड़ी के पास घने जंगलों में पहुंचे तो नक्सलियों ने एक बड़ा विस्फोट किया। इस विस्फोट में रमेश भंडारी और रमेश हेमला नाम के दो जवान घायल हो गए।
ऑपरेशन में शामिल जवानों ने बताया कि नक्सली विस्फोट के बाद होने वाली भगदड़ का फायदा उठाने के लिए एंबुश लगाए हुए थे लेकिन विस्फोट के बाद जवानों ने हौसला नहीं खोया और नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया। दोनों ओर से चली गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हो गया। इसके बाद जवान नक्सलियों पर भारी पड़ने लगे। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। नक्सली अंदरूनी इलाकों में गश्त कर रहे जवानों पर लगातार हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।
हथियार सहित तार औ नक्सली साहित्य बरामद
सुरक्षा बल की टीम ने घटनास्थल से हथियार, विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, नक्सली साहित्य एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किए हैं। इधर हमले में घायल हुए दोनों जवानों को इलाज के लिए पहले बासागुड़ा लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें बीजापुर के जिला हॉस्पिटल में लाया जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बीजापुर जिले में नक्सलियों ने अपनी काफी सक्रियता बढ़ाई है और पिछले दो महीने में ही नक्सलियों ने करीब 20 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों के आक्रामक होने के बाद फोर्स ने भी इलाके में सर्चिंग और ऑपरेशन तेज किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37oSGIH
Post Comment
No comments