नक्सलियों ने ली ग्रामीणों की बैठक, 2 परिवारों को गांव से निकाला https://ift.tt/3hnxDHN
नक्सलियों ने जग्गावारम इलाके में बुधवार को ग्रामीणों की बैठक लेकर पालामड़गु गांव के दो परिवारों को गांव छोड़ने का फरमान जारी किया था। बैठक में नक्सलियों ने जहां एक परिवार पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया, वहीं दूसरे परिवार का सदस्य पुलिस में होने की वजह से उस पर आरोप लगाए।
उक्त परिवार के पुलिस जवान पर ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया। नक्सलियों के फरमान के बाद गुरुवार को दोनों ही परिवार के 12 सदस्य पालामड़गु गांव छोड़ पोलमपल्ली पहुंचे हैं।
दरअसल, नक्सलियों द्वारा ली गई बैठक में पालामड़गु के मड़कम धुरवा के परिवार पर पुलिस का मुखबिरी करने का आरोप लगाया गया। जिसके चलते नक्सलियों ने उक्त परिवार को गांव छोड़ने का फरमान जारी कर दिया। इसके बाद मड़कम धुरवा घर का कुछ सामान, घर की छत पर लगे खपरैल के साथ अपनी मां, पत्नी और चार बच्चों को लेकर पोलमपल्ली के लिए निकल गया। शाम को पोलमपल्ली पहुंचने पर मामले की जानकारी इलाके में फैल गई। इसके बाद प्रशासन ने परिवार के लिए व्यवस्था की है।
परिवार का सदस्य पुलिस में इसलिए गांव ने निकाला
वहीं दूसरे परिवार का एक सदस्य दोरनापाल थाने में पुलिस का जवान है जिसकी वजह से नक्सलियों ने उक्त परिवार को भी गांव छोड़ने की धमकी दी जिसके बाद मड़कम पोदिया अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ ट्रैक्टरों में सामान लेकर पोलमपल्ली गांव पहुंचा है। गौरतलब है कि नक्सलियों द्वारा बीते कुछ दिनों में रणनीति में परिवर्तन करने की आशंका जताई जा रही है जिसके तहत इस सप्ताह पुलिस फोर्स के सप्लायरों को चेतावनी पत्र जारी किया था तो वहीं भेज्जी इलाके में एक वाहन को आग लगाने का प्रयास किया। वहीं ताजा मामले में पालामड़गु गांव से दो परिवारों को गांव से निकालने का है।
जिला प्रशासन ने की मदद
नक्सलियों द्वारा गांव से निकाले गए लोगों की मदद के लिए सुकमा कलेक्टर आगे आए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर चंदन कुमार ने ग्रामीणों के ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था कराने अधिकारियों को मौक़े पर भेजा जहां इन लोगों को तत्कालिक रूप से मदद पहुंचाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RfrfaS
No comments