वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया तो दूसरे के लिए नया रजिस्ट्रेशन नहीं, आ जाएगा मैसेज https://ift.tt/3nxVAPu

प्रदेश में पहले चरण में 2.67 लाख से ज्यादा हेल्थ फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाए जाने हैं। कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया को लेकर उठे सवाल और एक्सपर्ट के जरिए उनके जवाब-
सवाल - टीके की 28 दिन बाद दूसरी खुराक के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन होगा?
-बिल्कुल भी नहीं। पहले डोज के रजिस्ट्रेशन और टीका लगने के आधार पर दूसरे डोज के लिए मैसेज आएगा।
सवाल - दूसरी खुराक में वैक्सीनेशन बूथ वही होगा या बदल दिया जाएगा?
- अभी तक जिस तरह की तैयारी है, उसके मुताबिक पहली खुराक वाले बूथ पर ही दूसरा डोज लगाया जाएगा।
सवाल - वैक्सीन लगवाने मास्क पहनकर जाना होगा या बिना मास्क चल जाएगा?
- वैक्सीन लगवाने के लिए मास्क पहनना होगा। इसे बाद में भी पहनना होगा। मास्क की अनिवार्यता अभी जारी रहेगी।
सवाल - मेरे नाम से क्या कोई दूसरा व्यक्ति टीका लगवा सकता है?
- बिल्कुल नहीं, क्योंकि टीके का मैसेज आने के अलावा बूथ पर फोटो पहचान से मिलान करके देखा जाएगा।
सवाल - क्या कोई टीका लगवाए बिना बूथ से निकल सकता है?
- पर्ची सिस्टम से टीका लगेगा। इस पर्ची की बूथ में कई जगह माॅनीटरिंग होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XuezjC
Post Comment
No comments