12 किमी दूर आता है नेटवर्क, वहां जाकर करते हैं वीसी https://ift.tt/3dFC28J

कोरोना काल में सभी मीटिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग से हो रही है। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के कर्मचारियों के लिए यह मीटिंग किसी मुसीबत से कम नहीं है। उन्हें नेटवर्क खोजने 12 किमी दूर जाना पड़ता है।
कटेकल्याण ब्लॉक मुख्यालय होने के बावजूद यहां नेटवर्क की समस्या सालों से बनी हुई है। इस समस्या से निजात दिलाने प्रशासन गंभीर भी नहीं दिखता है। कटेकल्याण में दो बीएसएनल टावर लगे हुए हैं, दोनों टावर आए दिन हफ्तों बंद रहते हैं। वहीं जिओ के टावर 2 साल पहले कटेकल्याण ब्लॉक के परचेली, गाटम, लखापाल में लगे हुए हैं मगर ये चालू नहीं है। नेटवर्क की समस्या के बीच प्रशासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारी-कर्मचारियों की अॉनलाइन मीटिंग ली जाती है। मीटिंग में शामिल होने कटेकल्याण ब्लॉक के जनपद, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग अन्य दूसरे विभाग के कर्मचारियों को कटेकल्याण से 12 किमी दूर बस्तर जिले के पखनार जाना पड़ता है। यहां जंगलों में दरभा व अन्य जगहों पर लगे टावरों का नेटवर्क मिलता है।
12 किमी दूर बस्तर जिले के पखनार जाते हैं
कर्मचारियों ने बताया सोमवार को कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से पंचायत सचिवों और सरपंचों की मीटिंग ली जा रही थी। मीटिंग में शामिल होने हम कटेकल्याण से 12 किलोमीटर पखनार के नजदीक जिओ के नेटवर्क मिलने पर मीटिंग में शामिल हो रहे हैं।
सभी पंचायत के लोग जंगल में नेटवर्क ढूंढते दिखे
कटेकल्याण ब्लॉक में 26 ग्राम पंचायत हैं। सभी पंचायत के लोग सोमवार को जंगल में नेटवर्क ढूंढते दिखे। ब्लॉक नक्सल प्रभावित है, लखापाल और परचेली में लगे जिओ टावरों को नक्सली आग लगा चुके हैं। डिजिटल युग के जमाने में कटेकल्याण के आम लोगों सहित यहां के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी आए दिन नेटवर्क की समस्या से परेशानी उठाते नजर आते हैं। जनपद सीईओ गौतम गहिर ने बताया कटेकल्याण में बीएसएनएल का टावर है, बिजली समस्या की वजह से ज्यादातर समय टावर बंद रहता है, जिओ नेटवर्क जल्द शुरू हो जाएगा। केबल का काम चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dEGrIU
No comments