13 किमी सड़क चौड़ीकरण में पांच गांव के किसानों की जमीन प्रभावित https://ift.tt/3o0OCEe

छुरिया क्षेत्र के बुढ़ानछापर,पिपरखार और कारुटोला सहित पांच गांव के किसानों ने सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित जमीन का मुआवजा मांगा। किसानों ने बताया कि 13 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का काम हो रहा है। इससे किसानों की जमीनें प्रभावित हो रही है।
15 साल पहले जब सड़क का निर्माण हुआ था तब भी खेती की जमीन प्रभावित हुई थी। मांग के बाद भी प्रशासन ने मुआवजा नहीं दिया था। जमीन अधिग्रहण के बाद भी मुआवजा नहीं मिलने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और अब फिर से चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है पर अधिग्रहित जमीन के बदले में मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। सोमवार को किसानों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर टीके वर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई। कहा कि जमीन प्रभावित होने से सीधे तौर पर खेती को नुकसान हो रहा है। सड़क निर्माण जरूरी है पर खेती की जमीन ऐसे ही जाती रही तो कुछ नहीं बच पाएगा। किसानों ने कहा कि मुआवजा की राशि नहीं मिलेगी तो सड़क निर्माण कार्य बंद करा देंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34d0D1t
No comments