Breaking News

IAS-IRS जैसे ऑफिसर युवाओं को दे रहे पीएससी की फ्री ऑनलाइन काेचिंग, सामाजिक संस्था युवा से जुड़कर राेज सुबह-शाम दाे पालियाें में दाे-दाे घंटे दे रहे गाइडेंस https://ift.tt/2HeH5Bg

युवा संस्था ने सीजी पीएससी, व्यापमं, एसएससी, रेलवे जैसे कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए ऑनलाइन फ्री क्लास की शुरुआत की है। संस्था पिछले कई सालाें से ऑफलाइन फ्री काेचिंग दे रही थी। काेराेना काल में ऑफलाइन क्लास बंद करनी पड़ी। स्टूडेंट्स की पढाई प्रभावित न हाे, इसे ध्यान में रखकर ऑनलाइन क्लास शुरू की गई है। खास बात ये है कि सीजी पीएससी और यूपीएससी क्वालिफाई कर चुके आईआरएस और एसडीएम जैसे ऑफिसर बताैर टीचर क्लास ले रहे हैं। राेजाना करेंट अफेयर्स, इंग्लिश, मैथ्स, रीजनिंग, जनरल नॉलेज जैसे विषय पढ़ाए जा रहे हैं। स्टूडेंट्स की तैयारियाें का स्तर परखने के लिए हर रविवार ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाता है। संस्था राेज दाे पाली में सुबह 7 से 9 और शाम 6 से रात 8 बजे तक ऑनलाइन क्लास कंडक्ट कर रही है।

होनहार जरूरतमंद युवाओं काे सेल्फ डिपेंड बनाने शुरू की पहल
हाेनहार और जरूरतमंद बेराेजगार युवाओं काे सेल्फ डिपेंड बनाने के मकसद से सुपरिटेंडेंट ऑफ सेंट्रल जीएसटी के पद पर कार्यरत एम. राजीव ने 2001 से फ्री गाइडेंस की शुरुआत की थी। काेराेनाकाल में सब बंद हुआ ताे हमने ऑनलाइन क्लास लेने का निर्णय लिया। संस्थान से तैयारी कर 350 से ज्यादा युवा पीएससी, एसएससी और बैंक सहित डिफरेंट गवर्नमेंट जॉब में सलेक्ट हाे चुके हैं।

ऑनलाइन क्लास से रोज अन्य राज्यों के कैंडिडेट भी जुड़ रहे
एम. राजीव ने बताया, कोरोना आपदा को हमने अवसर में तब्दील कर दिया है। पहले हमारी पहुंच सिर्फ रायपुर और जगदलपुर के बच्चों तक थी, जिन्हें हम क्लास में फ्री कोचिंग देते थे। अब ऑनलाइन क्लास से हम छत्तीसगढ़ के अलावा दिल्ली, नागपुर, रांची, जमशेदपुर सहित कई शहराें के उम्मीदवाराें काे गाइड कर पा रहे हैं। सुबह-शाम हाेने वाली ऑनलाइन क्लास में राेज लगभग 150 उम्मीदवार जुड़ते हैं।

ये ऑफिसर ले रहे हैं क्लास
ऑनलाइन क्लास में रेगुलर टीचर्स के अलावा सीजीपीएससी और यूपीएससी जैसे एग्जाम क्रैक कर चुके अधिकारी क्लास ले रहे हैं। इनमें जीएसटी कमिशनर अजय राय, एसडीएम अंकिता गर्ग, सीजीपीएससी और यूपीएससी दाेनाें एग्जाम क्रैक कर चुके आईआरएस सुमीत अग्रवाल, अंबिकापुर एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित कई अन्य शामिल हैं। ये अधिकारी हफ्ते में एक या दाे दिन फ्री टाइम में क्लास लेते हैं।

ऐसे जाॅइन कर सकते हैं क्लास
ऑनलाइन क्लास से जुड़ने के लिए लिंक meet.google.com/evw-cenc-nir पर विजिट कर सकते हैं। क्लास पूरी तरह निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए 90747-44551 पर संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officers like IAS-IRS are giving free online coaching of PSC to youth, connecting with social organization Yuva and giving guidance every day in the morning and evening.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37k7ati

No comments