रोज 12000 श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग से हो सकेंगे नि:शुल्क दर्शन, 7 दिन पहले बुकिंग की भी सुविधा https://ift.tt/36RxOtj

महाकालेश्वर मंदिर में अब हर दो घंटे के स्लॉट में 1000 की जगह 1500 श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु 7 दिन पहले भी बुकिंग करा सकेंगे। सेम डे यदि स्लॉट खाली है तो बुकिंग कराने पर प्रवेश मिलेगा। जो श्रद्धालु स्मार्ट फोन, इंटरनेट का उपयोग नहीं करते, उनकी मदद के लिए मंदिर के आसपास नि:शुल्क कियोस्क भी खोले जाएंगे।
मंदिर समिति ने 101 रुपए दान से भी ऑफलाइन सेम डे दर्शन सुविधा शुरू की थी लेकिन लागू करने के 6 दिन बाद ही यह फैसला वापस लेना पड़ा। मंदिर समिति अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह का कहना था भ्रामक प्रचार आदि के चलते जनभावनाओं को देखते फैसला बदलना पड़ा। यह सुविधा बंद कर दी गई।
इससे बाहर से आने वाले उन श्रद्धालुओं को नुकसान हुआ है, जो प्री-बुकिंग नहीं करा पाते। अब उन्हें दर्शन के लिए 250 रुपए दान रसीद से दर्शन का ही विकल्प रह गया है। इस मामले में मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं को आ रही परेशानी को देखते नई व्यवस्था लागू की है।
इससे ज्यादा श्रद्धालुओं को नि:शुल्क दर्शन का मौका मिलेगा। मंदिर समिति के प्रशासक एसएस रावत का कहना है नई सुविधाएं शीघ्र लागू की जाएगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। मोबाइल एप और वेबसाइट को भी अपडेट किया जा रहा है।
बाहर से आने वालों को मिलेगी राहत
अब 1200 श्रद्धालुओं को रोज नि:शुल्क दर्शन : मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार अभी दो घंटे के स्लॉट में 1000 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रवेश दिया जाता है। इस संख्या को बढ़ाकर 1500 किया जा रहा है। मौजूदा स्थिति में 8 स्लॉट में 8000 श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। स्लॉट में संख्या बढ़ाने से 4000 और श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले सकेंगे। यानी यह संख्या बढ़कर 12000 हो जाएगी। 4000 यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा।
अभी 8 स्लॉट में हो रहे श्रद्धालुओं को दर्शन : सुबह 6 से 8, 8 से 10, 10 से दोपहर 12, 12 से 2, 2 से शाम 4, 4 से 6, 6 से 7, 7 से रात 9 बजे तक।
अब 7 दिन पहले से बुकिंग, सेम-डे भी संभव : नई व्यवस्था में श्रद्धालु 7 दिन पहले बुकिंग करा सकेंगे। जिस दिन वे आए हैं, उस दिन यदि स्लॉट खाली है तो भी बुकिंग हो जाएगी। यानी मंदिर पहुंचने के बाद भी स्लॉट खाली होने पर नि:शुल्क प्री-बुकिंग कर सकेंगे। बुकिंग नहीं होने पर ही वे 250 रुपए दान रसीद लेंगे।
स्मार्ट फोन नहीं तो कियोस्क की मदद: मंदिर समिति मंदिर के आसपास अलग-अलग स्थानों पर तीन कियोस्क लगाएगी। कियोस्क पर ऑनलाइन प्री-बुकिंग कराने की सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी। जो स्मार्ट फोन आदि का उपयोग नहीं करते, वे कियोस्क पर जाकर ऑनलाइन प्री-बुकिंग करा सकेंगे।
निजी सीमेंट कंपनी बनाएगी तीन मंजिला गेस्ट हाउस
निजी सीमेंट कंपनी महाकाल के भक्तों के लिए तीन मंजिला गेस्ट हाउस बनाएगी। इस संबंध में कंपनी और मंदिर प्रबंध समिति के बीच बातचीत का दौर पूरा हो गया है। प्रशासक एसएस रावत के अनुसार गेस्ट हाउस तीन मंजिला होगा। इसमें सर्व सुविधा युक्त 40 कमरे होंगे। इसका संचालन मंदिर समिति करेगी। गेस्ट हाउस जयसिंहपुरा में अधिगृहीत 4.5 हेक्टेयर जमीन के एक हिस्से पर होगा।
अन्य दानदाताओं से भी करेंगे आग्रह : मंदिर समिति प्रस्तावित जन सुविधा के निर्माण कार्यों का ब्रोशर बना रही है। इस ब्रोशर में योजनाओं का उल्लेख होगा। मंदिर के पुजारी-पुरोहित आदि इस ब्रोशर के आधार पर अपने यजमान दानदाताओं को प्रेरित करेंगे।
नई जिम्मेदारी दी- अन्नक्षेत्र के बंद रहने से अतिरिक्त हुए कर्मचारियों को मंदिर के विभागों व अन्य प्रकल्पों में समायोजित किया गया है। कंट्रोल रूम प्रभारी शिव सक्सेना को शंख द्वार व उमेश पंडया को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34L1c1z
No comments