Breaking News

मारीगुड़ा में ‌मोहल्ला क्लास के साथ रीडिंग कैंपेन शुरू https://ift.tt/3imjHza

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है जिसे ध्यान में रखते हुए प्राथमिक शाला मारीगुड़ा संकुल बकोदागुड़ा में कार्यरत शिक्षकों नीलकण्ठ साहू और श्रवणदास मानिकपुरी द्वारा शुक्रवार को रीडिंग कैंपेन का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पुनाऊराम नाग व सदस्यों के बीच किया गया। लॉकडाउन अवधि में पिछले डेढ़ महीने से प्रतिदिन ऑनलाइन/ऑफलाइन कक्षा का संचालन किया जा रहा है और सारथी शिक्षकों के द्वारा मोहल्ला क्लास नियमित रूप से लिया जाता है।
पुस्तक वाचन में बच्चों को विषय आधारित पाठ्य-पुस्तक, शिक्षाप्रद कहानियां, अखबार व बोलो एप के जरिए बच्चों के स्तर व रुचि को ध्यान में रखते हुए पठन कौशल विकसित करने के लिए अभ्यास कराया जाता है। शिक्षक नीलकंठ साहू ने बताया कि बच्चों के पठन-पाठन कौशल को अधिक रुचिकर बनाने के लिए ग्रुप लर्निंग, विषय मित्र, टीएलएम और नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग किया जाता है। मोहल्ला क्लास एवं रीडिंग कैंपेन के संचालन में पालकों व समुदाय के लोगों का विशेष सहयोग मिल रहा है जिससे दिन-प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति बहुत अच्छी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Reading campaign begins with Amohalla class in Mariguda


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kbbaj6

No comments