Breaking News

एक-एक करोड़ का बीमा करने की मांग https://ift.tt/2DSDszj

भारतीय जनता पार्टी के नगर निगम जगदलपुर के पार्षद दल ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में काम कर रहे कर्मचारियों को 1 करोड़ का बीमा का फायदा दिलाने की मांग की है। मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में प्रदेश में सभी विभाग के कर्मचारी कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और नगरीय निकाय इनमें प्रमुख हैं।
सरकार ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए बीमा का प्रावधान किया गया है, लेकिन निकायों के कर्मचारियों का कोई भी बीमा अब तक नहीं किया गया है। नगरीय निकायों के कर्मचारी पेयजल, स्वच्छता, बिजली सहित जोखिम वाली सभी जगहों को सैनिटाइज करने, कोविड से मृत लोगाें के अंतिम संस्कार जैसे काम भी वे अपनी जान को खतरे में डाल कर रहे हैं। बावजूद अगर उनके साथ किसी भी तरह की अनहोनी होती है तो उनके परिवार के लिए कोई योजना तैयार नहीं की गई है। ऐसे में प्लेसमेंट के कर्मचारियों के साथ ही स्थाई कर्मचारी, स्वच्छता दीदी, मिशन क्लीन सिटी के कर्मचारियों का 1-1 करोड़ रुपए का बीमा दिया जाना चाहिए। इस पर कलेक्टर रजत बंसल ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर मामले पर पहल करने का आश्वासन दिया है।
वहीं नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल को भी तत्काल जितना संभव हो सके, बीमा कराने की व्यवस्था करने कहा है। इस दौरान नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे, सुरेश गुप्ता, निर्मल पाणिग्राही, राजपाल कसेर, धनसिंग नायक, त्रिवेणी रंधारी, रीना घोष, शंभूनाथ बघेल, महेंद्र पटेल, ममता पोटाई, मोतीराम बघेल, शशिनाथ पाठक, अमित तिवारी, तेजपाल शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demand to insure one crore each


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33mKSDG

No comments