300 गांवों को जोड़ने वाली 104 करोड़ की सड़क दो साल में खराब https://ift.tt/3bQbvVb
धनंजय शर्मा | परलकोट के 300 गांवों को शेष दुनिया से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है पीवी 109 से दुर्गूकोंदल सड़क। यही सड़क आगे जाकर भानुप्रतापपुर से प्रदेश के अन्य स्थानों जैसे कांकेर, रायपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव से मिलती है। यही सड़क परलकोट की लाइफलाइन कहलाती है। परलकोट क्षेत्र कोयलीबेड़ा विकासखंड में आता है जो सघन नक्सल प्रभावित था जिसके चलते यह सड़क बेहद खराब हो गई थी। पहले यह सिंगल लेन सड़क थी जहां हर थोड़ी दूरी पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंगे बिछा रखीं थीं तथा आए दिन इस मार्ग पर नक्सली पुलिस को नुकसान पहुंचाने विस्फोट करते रहते थे। 2010 में कांकेर जिले में बीएसएफ की तैनाती के बाद कोयलीबेड़ा विकासखंड की स्थिति सुधरी तथा नक्सली पीछे हटनेे लगे। फिलहाल इस विकासखंड में नक्सली नदी के उस पार तक पीछे धकेले जा चुके हैं।
डबल लेन सड़क 2010 में स्वीकृत हुई। 104 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य दुर्गूकोंदल से पीवी 109 तक 91.6 किमी करने महाराष्ट्र के पाटिल कंस्ट्रक्शन से अनुबंध हुआ। ठेकेदार ने 2012 में काम शुरू किया। कई बार नक्सलियों ने कार्य में बाधा पहुंचाने कांट्रेक्टर की गाड़ियों को जलाया तो कई बार कांट्रेक्टर तथा पेटी कांट्रेक्टर के बीच विवादों में कार्य प्रभावित होता रहा। कांट्रेक्टर काम इतनी धीमी गति से करा रहा था कि आगे की सड़क बनने तक पीछे की सड़क उखड़ने लगती। 7 सालों में ठेकेदार ने 91.6 किमी में से लगभग 90 किमी की सड़क तो बना दी। मार्ग में बनने वाले 134 पुल पुलियों में से 114 को ही बनाया। लगभग 2 किमी सड़क तथा 20 पुल पुलियों को पूरा किए बिना 2018 में ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। अब इसमें इतने गड्ढे हो चुके हैं कि चलना तो दूर इसके गड्ढे गिनना मुश्किल हो गया है।
अब ठेकेदार और विभाग की लड़ाई पहुंची न्यायालय, मामला लंबित
सड़क की लागत 104 करोड़ है जिसे ठेकेदार ने बिलो रेट में निविदा डालते काम 97.97 करोड़ में काम लिया था। इसमें से ठेकेदार को 86 करोड़ को भुगतान हो चुका है। ठेकेदार ने शेष भुगतान मांगा तो लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को काम पूरा करने कहा। काम पूरा करने के बजाय ठेकेदार ने विभाग से 225 करोड़ लेना बकाया का मामला कोर्ट में लगा दिया है। जहां मामला लंबित है जिसके चलते विभाग शेष काम के लिए नई निविदा भी नहीं निकाल पा रहा है।
पेच रिपेयरिंग होगी बरसात के बाद
अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग कांकेर जीआर रावटे ने कहा कि मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण इस सड़क पर नया निर्माण कार्य स्वीकृत नहीं हो पा रहा है। हमने ठेकेदार के बचे हुए पैसों से पेच रिपेयरिंग स्वीकृत कराया है। यह कार्य बरसात के बाद कराया जाएगा।
फैक्ट फाइल
- कार्य - दुर्गूकोंदल से पीवी 109 तक सड़क निर्माण
- लंबाई - 91.6 किमी
- लागत - 104 करोड़
- ठेकेदार को भुगतान-86 करोड़
- सड़क निर्माण के लिए अनुबंध - 2010-11
- सड़क निर्माण प्रारंभ- अप्रैल 2012
- काम बंद - जून 2018 से
- मार्ग पर बनने वाले पुल पुलियों की संख्या-134
- ठेकेदार द्वारा निर्मित पुल पुलिया - 114
- इतने पुलिया निर्माण किए बिना ठेेकेदार ने बंद कर दिया काम - 20
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iitfLr
No comments