भाजपा कार्यकर्ता जिला से लेकर मंडल स्तर तक करेंगे सेवा कार्य https://ift.tt/3hlh6UQ
शहर के भाजपा कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाने का फैसला लिया गया। इस दौरान जिले से मंडल स्तर तक कार्यक्रम आयोजित करते हुए संगठन ही सेवा के तहत विभिन्न सेवा कार्य किए जाएंगे।
पार्टी के जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे, महामंत्री रामाश्रय सिंह के नेतृत्व में हुई बैठक में सेवा सप्ताह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते कार्यक्रम चलाने की बात कही गई। इसके बाद 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती को आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छता व स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए मनाने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रमों के लिए मंडल स्तर पर प्रभारी-सहप्रभारी नियुक्त किए गए हैं, जिसमें जगदलपुर मंडल के प्रभारी योगेंद्र पांडे और सहप्रभारी बी. जयराम को बनाया गया है। ऐसे में नगरनार में मनीराम कश्यप और अरूण सिंह परिहार, नानगुर में संजय विश्वकर्मा-एल ईश्वर राव, दरभा में श्रीधर ओझा-दीपक त्रिवेदी, बस्तानार में रजनीश पाणिग्राही, मनोहर दत्त तिवारी, लोहंडीगुड़ा में योगेंद्र कौशिक-रोहित त्रिवेदी, तोकापाल में रघुवंश श्रीवास्तव-संग्राम सिंह राणा, बस्तर में फिरोज बस्तरिया-दुर्गा राव, बकावंड में विजय पांडे-सुरेश गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32jWAj5
No comments