Breaking News

नदी से अवैध रेत खनन करते 1 पोकलेन और 5 हाईवा जब्त https://ift.tt/2GPsxHL

ब्लॉक के इरागांव नदी से अवैध रेत परिवहन की शिकायत जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्य ने तहसीलदार से की थी। इस पर तहसीलदार आशीष देवहारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। इस दौरान 5 हाईवा और 1 पोकलेन को जब्त किया गया। जनपद अध्यक्ष संतोबाई दुग्गा, जनपद सदस्य देवेंद्र टेकाम ने बताया दुर्गूकोंदल के इरागांव नदी से अवैध रेत गांव के किसान पट्टे की जमीन पर सप्ताहभर से डंप करने की शिकायत मिली थी। इसकी आज हाईवा से दुर्ग जिले ले जाने की जानकारी मिली तो तत्काल इसकी शिकायत दुर्गूकोंदल तहसीलदार से की गई।
शिकायत मिलते ही दुर्गूकोंदल तहसीलदार ने कोटवार और दुर्गूकोंदल पुलिस की सुरक्षा से इरागांव पहुंचे। इस दौरान पूछताछ कर पंचनामा और वाहन जब्ती की कार्रवाई की गई। जनपद अध्यक्ष व सदस्य ने कहा प्रदेश में जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है, अवैध रेत परिवहन का कारोबार बढ़ गया है। अब दुर्गूकोंदल में भी रेत माफिया पहुंच गए हैं। जब्त वाहनों को राजसात किया जाए। कार्रवाई नहीं हुई तो तहसील कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे। तहसीलदार ने हाईवा सीजी 08 बी 1393, सीजी 07 बीसी 4843, सीजी 04 एलपी 9983, सीजी 07 बीसी 4007, सीजी07बीडब्लू 2044 और 1 पोकलेन और निजी जमीन में डंप किए हुए रेत को भी जब्त किया।
्रहाईवा चालक अजय नायक, दुर्गेश साहू, नंदकुमार चंद्रवंशी, पारस साहू, जगदीश साहू ने बताया दुर्ग के गाड़ी मालिक दीपेश बावनकर के कहने पर रेत को नदी से उत्खनन कर ले जा रहे थे। बरहेली सरपंच ठाकुरराम दर्रो कहा कि वे अवैध रेत परिवहन का कारोबार अपने पंचायत क्षेत्र में चलने नहीं देंगे।
नायब तहसीलदार आशीष देवहारी ने कहा कि जनपद अध्यक्ष और जनपद सदस्य की शिकायत पर पहुंच कर पंचनामा कर वाहनों को जब्त किया गया है। कार्रवाई की रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेजेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Zu8yEW

No comments