Breaking News

उतरने लगा पानी, सामान्य होने लगे हालात, आंध्र से संपर्क बहाल https://ift.tt/3gcH7oO

तीन दिन पहले बीजापुर और कोंटा इलाके में हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ के बाद अब हालात सुधरते हुए दिख रहे हैं। वहीं फिर से बारिश शुरू हो गई है। बीजापुर जिले में जहां मध्यम बारिश हो रही है, वहीं कोंटा में बरसात काफी कम हो गई है। इधर चारों तरफ आई बाढ़ का पानी भी उतरने लगा है, जिससे अब जनजीवन सामान्य होता दिख रहा है। इधर बीजापुर जिले के भोपालपटनम में तिमेड़ घाट पर इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
शनिवार से यहां जलस्तर में हर घंटे 15 सेमी का इजाफा हो रहा था, जबकि बुधवार की शाम 4 बजे के करीब जलस्तर 8.20 मीटर पर पहुंच गया। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक यहां हर घंटे 17 सेमी जलस्तर बढ़ रहा है। इसके अलावा दूसरे जिलों में हल्की बारिश ही हो रही है। इधर कोंटा में शबरी नदी का जलस्तर भी घटते क्रम पर है। शाम 4 बजे ली गई रीडिंग में नदी का पानी 12.50 मीटर पानी था, जबकि खतरे का निशान 13 मीटर है। ऐसे में बाढ़ का पानी उतरने से सड़कों पर आवाजाही शुरू हो गई है।

बीजापुर, भोपालपटनम में बाढ़ की संभावना
बीजापुर जिले में अनवरत हो रही बारिश के कारण अब भी कई इलाकों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जबकि कई जगहों से पानी उतर चुका है। जिले के नेलसनार, जांगला, बीजापुर और भोपालपटनम में बाढ़ के हालात देखते हुए बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है। जबकि मिंगाचल गांव के बोगामपारा, कोमला, नैमेड़, भट्‌टीपारा, भैरमगढ़ ब्लॉक के अलग-अलग जगहों पर भी बाढ़ के हालात बन गए थे, जो अब सामान्य होते दिख रहे हैं। इस बीच एसडीआरएफ सहित प्रशासन के अमले ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भी लोगों से सतर्क रहने और बाढ़ के हालातों में तत्काल सूचना देने आपदा नियंत्रण कक्ष का नंबर भी सार्वजनिक किया है।

नदी-नाले उफान पर, पुल-पुलियों के ऊपर बह रहा पानी
बीजापुर के अापदा नियंत्रण के नोडल अफसर हेमेंद्र भुआर्य ने बताया कि मोदकपाल नदी के साथ ही पोंजेर नाला, चेरपाल, धनोरा नाला, मिरतुर नदी, पातरपारा भैरमगढ़, तुमला, अंबेली नाला, चिंतावागु, तालपेरू में अब भी बाढ़ बनी हुई है और इन इलाकों में पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है।

पूर्व मंत्री ने बांटी सामग्री
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंचकर पीड़ितों को सामग्री दे रहे हैं। वेे गुदमा, झाड़ीगुट्टा, कोमला, तुमला जगहों पर पहुंचे।

बस्तर संभाग के इन जिलों में हुई इतनी बारिश
जिला - बारिश (मिमी में)
बस्तर - 8.4
कोंडागांव - 9.8
कांकेर - 9.2
नारायणपुर - 17.8
दंतेवाड़ा - 18.1
सुकमा -27.9
बीजापुर - 78.2



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water started descending, normalcy started, contact with Andhra was restored


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aD9n2G

No comments