355 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस https://ift.tt/3163oQC
जिले में वर्ष 2017 की फरवरी में शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओं को उम्मीद के मुताबिक नहीं मिल रहा है।
दो हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, इतनी ही सहायिकाओं और 50 से अधिक सुपरवाइजर होने के बाद भी महिला बाल विकास विभाग योजना का लाभ केवल 60 फीसदी महिलाओं को ही दे पाया है। 40 फीसदी महिलाओं को इसका लाभ कब तक मिलेगा इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं। लापरवाही को लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 355 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। कार्यक्रम अधिकारी शैल ठाकुर ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी किया गया है उनमें जिले के सभी ब्लाकों की कार्यकर्ताएं शामिल हैं। उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
13775 को लाभ देना था पर 8 हजार को ही दिया
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग को 2017 से लेकर जून 2020 तक 13 हजार 775 महिलाओं को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य मिला है। लेकिन विभाग अब तक करीब 8 हजार महिलाओं को इस योजना का लाभ दे पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Eh6atp
No comments