Breaking News

16 घंटे में 16.6 मिमी बारिश, सड़कें डूबीं https://ift.tt/2EdWhN7

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के इलाकों में कम दबाव के क्षेत्र के साथ ही ऊपरी हवा में 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रीय चक्रवात का असर दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। ऐसे में जगदलपुर शहर में बीते करीब 16 घंटों में 16.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।
इन दोनों सिस्टम के असर से बीते मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2 बजे से लगातार बारिश हो रही है और बुधवार शाम 5 बजे तक बारिश हुई। इसके चलते शहर में कई जगहों पर पानी भर गया है, वहीं निचली बस्तियों तक जलभराव होने लगा है।
कई सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस्तर जिले में बीते 24 घंटों में 8.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा बारिश जगदलपुर ब्लॉक में दर्ज की गई है, जबकि तोकापाल ब्लॉक में 5.2 मिमी बारिश ही दर्ज की जा सकी है।

निचले इलाकों में भरा पानी, सड़कें जलमग्न
निचले इलाकों नयामुंडा, महादेव घाट, मोतीतालाब पारा सहित अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या सुबह से बनी रही। ऐसे में लोग घरों से पानी निकालते दिखे। शहर में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे होकर आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहीद पार्क तिराहा, हिकमीपारा, ममता वीडियो चौक, गीदम रोड में जलभराव हुआ।

संभाग के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आस-पास के इलाकों तक एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के साथ ही ऊपरी हवा में 7.6 किमी की ऊंचाई पर चक्रीय चक्रवात है। ये पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। संभाग के दक्षिणी जिलों में भारी से अतिभारी बारिश और एक-दो जगहों पर चरम भारी बारिश की संभावना है।

एक्स्पर्ट व्यू: बारिश का फायदा धान की फसल को मिलेगा
कृषि वैज्ञानिक डॉ. आदिकांत प्रधान ने बताया कि इस बारिश का फायदा किसानों को बड़े पैमाने पर मिलेगा। बारिश न होने से जो खेत सूख गए थे, उनमें भी पानी भर जाने से धान की फसल में बड़ा फायदा मिल सकेगा। धान के बीजों में अंकुर फूटने से ये पानी धान के लिए फायदेमंद होगा।

तापमान गिरा, 6 दिनों तक हो सकती है बारिश
बुधवार को जगदलपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 27.3 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन तक बादल छाने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
16.6 mm of rain in 16 hours, roads submerged


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hqJCoZ

No comments