जनप्रतिनिधि के परिवार के 3 सदस्यों को कोरोना https://ift.tt/3163oQC
संभाग के जिलों में कोरोना के नये मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को मिले मरीजों में सबसे ज्यादा सुकमा जिले से 27 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा कोंडागांव जिले से भी 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
इसी तरह बस्तर से 5, बीजापुर में 2, नारायणपुर में 12, दंतेवाड़ा में 7 मरीज, कांकेर में 11 पॉजिटिव मिले हैं। दंतेवाड़ा में सभी नए मरीज सीआरपीएफ के जवान हैं। इधर बस्तर जिले में बुधवार को 5 नये कोरोना मरीज मिले हैं इनमें एक जनप्रतिनिधि के परिवार के तीन सदस्य भी शामिल हैं। एक दिन पहले रिकार्ड 48 मरीज पॉजिटिव होने के बाद बुधवार को कोरोना का संक्रमण थोड़ा थमता नजर आ रहा है।
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि पिछले तीन दिनों में जो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें से ज्यादातर लोग सेल्फ क्वारेंटाइन में थे। ऐसे में इनसे ज्यादा कोरोना फैलने का खतरा नहीं है। इसके अलावा जो लोग क्वारेंटाइन में नहीं थे उन्होंने भी अपनी ट्रेवल हिस्ट्री बता दी है और प्राइमरी कांटेक्ट में आने वाले लोगों के नाम भी बता दिए हैं। अब सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है।
ट्रैक, टेस्ट और ट्रीटमेंट की पद्धति पर काम कर रहे
माना जा रहा है कि एक-दो दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और इजाफा होगा। दरअसल अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आये लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि गुरुवार और शुक्रवार को कई नये पॉजिटिव मरीज सामने आ सकते हैं। इधर कोरोना को लेकर अभी तीन टी के फार्मूले पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत ट्रैक, टेस्ट और ट्रीटमेंट की पद्धति अपनाई जा रही थी, लेकिन अब लगातार बढ़ते मामलों के बाद माना जा रहा है कि प्रशासन कोरोना को रोकने के लिए कुछ नये उपाय भी करेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EmNskk
No comments