Breaking News

मूर्तिकारों की मांग पर निगम ने दी जगह सिरहासार चौक के पास बेच सकेंगे मूर्तियां https://ift.tt/3l4W5kq

कोरोना महामारी का असर आने वाले गणेशोत्सव पर भी दिखेगा। मूर्तिकारों काे इस साल भारी नुकसान हाेने का अनुमान है। 22 अगस्त से शुरू होने वाले गणेशोत्सव को लेकर मूर्तिकारों ने प्रतिमा निर्माण तो करना शुरू कर दिया है, लेकिन वे चार फीट से अधिक की प्रतिमाओं का निर्माण नहीं कर रहे हैं। मूर्तिकारों के पास सार्वजनिक गणेश प्रतिमाओं के ऑर्डर नहीं मिलने से वे परेशान थे।
इधर दूसरी ओर छोटी प्रतिमाओं की बिक्री कहां पर करें, इसको लेकर मूर्तिकार परेशान थे। कुछ दिन पहले निगम के अधिकारियों और मूर्तिकारों के बीच इस मामले को लेकर बैठक हुई थी जिसमें जगह को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया था। लेकिन अब निगम ने मूर्तिकारों को सिरहारसा चौक के पास विधायक आवास के सामने गणेश प्रतिमा बेचने के लिए कहा है। जिसको लेकर मूर्तिकार राहत की सांस ले रहे हैं। मूर्तिकारों का कहना है कि जो जगह निगम ने दी है वह प्रतिमा बेचने के लिए काफी कम है। लेकिन सुरक्षित जगह होने के चलते उन्हें मूर्तियों को बेचने में कोई परेशानी नहीं होगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले मूर्तिकार गणेश प्रतिमा को बेचने के लिए लालबाग में नेहरू मंच के आसपास जगह मांगने की योजना बनाते हुए इसके लिए कलेक्टर व निगम आयुक्त से मिलने वाले थे। नगर निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि मूर्तिकारों की मांग को ध्यान में रखकर उन्हें यह जगह दी गई है। प्रतिमाओं के बेचने के दौरान मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है।

मूर्ति की मिट्टी के दाम बढ़े, कलर भी हो गए महंगे
शहर में बनने वाली अधिकतर गणेश प्रतिमाएं पंडरीपानी से लाई गई मिट्टी से बनाई जाती हैं। इस बार मिट्टी के दाम बढ़ गए हैं। पहले डेढ़ हजार रुपए में एक ट्रॉली मिट्टी मिल जाती थी। इस बार ढ़ाई हजार रुपए में मिली। इसके कारण मूर्तिकार परेशान हैं। उनका कहना है कि यदि बड़ी मूर्ति बनाते हैं और वह बाद मे बिकी नहीं तो तगड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा, वहीं कलर भी महंगे हो गए हैं। इससे मूर्तिकार कम संख्या में ही प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं। मूर्तिकार चंद्रेश प्रजापति ने बताया कि हर साल की अपेक्षा इस बार धंधा मंदा ही रहेगा। हर साल 500से 700 प्रतिमा का निर्माण करते थे। इस बार कोरोना के चलते कम संख्या में छोटी प्रतिमाएं बनाई जा रही है। उन्होंने बताया इस बार करीब 250 छोटी प्रतिमाएं बनाई जा रही है। इस बार मिट्टी सहित अन्य मटेरियल भी महंगा होने के कारण कम ही प्रतिमा बना रहे हैं ताकि नुकसान ना उठाना पड़ जाए।

22 अगस्त को शनिवार, बनेगा परेशानी का कारण
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने हर शनिवार को पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने का नियम जारी किया है। 22 अगस्त को भी शनिवार पड़ रहा है। इसको लेकर मूर्तिकार और होटल संचालक भी परेशान है। मूर्तिकारों ने कहा इस दिन भी बड़ी संख्या में लोग मूर्तियों की खरीदारी करते हैं। लॉकडाउन के चलते यह बिक्री नहीं हो पाएगी। इसके होटल संचालकों ने कहा कि गणेश चतुर्थी की शुरूआत शनिवार से हो रही है। इस दिन बाजार बंद रहने से व्यवसाय पर इसका असर पड़ेगा जिला प्रशासन ने इस दिन बाजार खुलने को लेकर कुछ छूट देगा या नहीं इसका निर्देश अब तक जारी नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
On the demand of the sculptors, the corporation will be able to sell sculptures near Sirhasar Chowk


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aDPNTM

No comments