Breaking News

संविदा डॉक्टरों और कर्मियों ने विधायक को नियमितीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन https://ift.tt/34hE5NI

कोयलीबेड़ा ब्लॉक के 77 एनएचएम संविदा डॉक्टरों व कर्मचारियों ने नियमितीकरण व भर्ती में समायोजन करने की मांग को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम विधायक अनूप नाग को ज्ञापन सौंपा। डॉक्टरों व कर्मचारियों ने कहा कि इस कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना मरीज की सैंपल जांच कर, आपातकालीन स्थिति में सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है।
भगवत्ती पिल्ले, अवधराम धुर्व, प्रवीण राजपूत, लीलाधर कुरेशिया, सुखचंद मरकाम ने कहा कि हम लोग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कोयलीबेड़ा ब्लॉक में 77 डॉक्टर सहित कर्मचारी इस कोरोना महामारी के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विषम परिस्थितियों में कोविड 19 मरीजों का सैम्पल लेकर शासन द्वारा निहित सभी जोखिम पूर्ण कार्यों को कर रहे हैं। शासन से हमारी मांग है कि छत्तीसगढ़ में एनएचएम में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित करने तथा वर्तमान में शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग में की जा रही नियमित भर्ती में संविदा कर्मचारियों का समायोजन किया जाए।
कर्मचारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी सेवा स्वास्थ संबंधी विविध गतिविधियों में प्रदान कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में भी संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया गया था। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संदर्भित पत्र के अनुसार राज्य में लगभग 2100 पदों पर विभिन्न कैडर में नियमित भर्ती की जा रही है, जबकि जन घोषणा पत्र के अनुसार इन पदों पर संविदा आधार पर कार्य कर रहे कर्मचारियों का समायोजन उचित होगा। हम सभी के भविष्य का ध्यान रखते हुए नियमितीकरण की प्रक्रिया एवं पदों पर संविदा कर्मियों को समायोजन किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Contract doctors and personnel submit memorandum to MLA for regularization


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FvU0gP

No comments