सांसद व संसदीय सचिव ने कन्हारपुरी में जानीं समस्याएं, एकता पर दिया बल https://ift.tt/3iULHK0

ग्राम कन्हारपुरी में सांसद मोहन मंडावी व संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने जनसंपर्क किया। ग्रामवासी द्वारा जनप्रतिनिधियों की स्वागत ग्राम के प्रवेश द्वार में किया गया। सांसद एवं संसदीय सचिव द्वारा कबीर मठ एवं शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया गया।
इसके बाद संविधान पुरुष स्वर्गीय राम प्रसाद पोटाई की मूर्ति की पूजा अर्चना कर सभा को संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से सांसद व संसदीय सचिव रूबरू हुए। संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के विषय में बताया। गांव में सामाजिक समरसता, एकता पर बल देते हुए जाति धर्म के नाम पर समाज को तोड़ने वाले से सावधान रहने का संदेश दिया गया।
सांसद मोहन मंडावी ने गांव की एकता पर बल देते हुए नशाखोरी, सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने कहा। उन्होंने बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए पालकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में सरपंच गीता पोटाई, जनपद सदस्य मालती घुमरा, उपसरपंच रूप सिंह भोयर, हेमलाल शोरी, हृदय राम शोरी, मोहर दास मानिकपुरी, श्रीराम नायक, सोमनाथ धु्रव, तुलू राम मंडावी, उदयराम दर्रो, परशुराम भोयर, संजय शोरी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iXZyzi
No comments