Breaking News

स्वच्छता सर्वेक्षण के आज घोषित होंगे नतीजे, उम्मीदें https://ift.tt/3163oQC

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पांचवें स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे घोषित करेंगे। जनवरी में देश के चार हजार से अधिक शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण हुआ था। अंबिकापुर काे इस बार भी स्वच्छता में काफी उम्मीदें हैं।
पिछली बार देश में अंबिकापुर स्वच्छता में दूसरे नंबर पर था। डोर टू डोर सफाई के जरिए अंबिकापुर ने देश को स्वच्छता में राह दिखाई थी और देश भर में इस मॉडल पर काम चल रहा है। इसके पहले स्वच्छता में अंबिकापुर को कई नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं। इस बार भी उम्मीद इसलिए है कि जिन शहरों को अवार्ड मिल रहे हैं उनमें अंबिकापुर का भी नाम है। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि गुरुवार को 11 बजे स्वच्छता सर्वेक्षण का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। कलेक्टोरेट स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में रिजल्ट के प्रसारण के लिए व्यवस्था की गई है।

474 महिलाओं के जरिए चल रहा अभियान
अंबिकापुर में स्वच्छता अभियान महिलाओं के जरिए संचालित हो रहा है। 474 महिलाएं अभियान से जुड़ी हुई हैं जो घरों से कचरा कलेक्शन से लेकर एसएलआरएम सेंटरों में इसका निपटारा करती हैं। कोरोना संकट में भी अभियान कभी बंद नहीं हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे घोषित होने के बाद पीएम मोदी अभियान में लगी महिलाओं से चर्चा करने वाले थे लेकिन अंतिम समय में यह कार्यक्रम रद्द हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aFT5px

No comments