एफआईआर की मांग करने वाले प्रदर्शनकारियों पर ही केस दर्ज, पोस्ट करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार https://ift.tt/3163oQC
मंदिर में हुए ताेड़फोड़ को लेकर प्रदर्शन कर रहे हिंदू संगठन के लोगों के खिलाफ चारामा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। वे मंदिर में ताेड़फोड़ करने वाले आरोपी तथा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बारूद से भरा वाहन रोकने का आरोप है। 20 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन इनके नाम सामने नहीं आए हैं। पुलिस जानकारी जुटा रही है। इधर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ पुराने मामले में ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
घटनास्थल हल्बा चौकी का इसलिए वहां गया मामला
चारामा थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया हाराडुला का घटनास्थल हल्बा चौकी अंतर्गत आता है। इसलिए मामला वहां भेज दिया गया है। देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को गिरफ्तार उसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iXHUvC
No comments