Breaking News

11 नए कोरोना मरीज मिले, इनमें जिला पंचायत अध्यक्ष और पत्नी भी शामिल https://ift.tt/3aHkxn0

बुधवार को जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष समेत 11 नए कोरोना मरीज मिले। जिला पंचायत अध्यक्ष के अलावा उनकी पत्नी भी पॉजिटिव पाई गई। अन्य 9 मरीज बीएसएफ व सीएएफ के जवान हैं। अध्यक्ष के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले के अफसरों व नेताओं में हड़कंप मच गया है क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के कई कार्यक्रमों में अध्यक्ष जिले के आला अफसरों व नेताओं के साथ मौजूद थे। इसी दिन नए बसस्टैंड में गढ़कलेवा शुभारंभ पर जिले के नेता व अफसरों के साथ एक ही टेबल पर बैठ नाश्ता भी किया था।
जिला पंचायत अध्यक्ष को मंगलवार से ही सर्दी खांसी की शिकायत थी। बुधवार तक बढ़कर हाथ पैर में दर्द भी होने लगा। कोरोना लक्षण दिखने पर बुधवार 19 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष ने जांच के लिए मेडिकल टीम को घर पर बुलाया। घर में स्वास्थ्य कर्मियों ने एंटीजेन टेस्ट किया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। किट पर भरोसा नहीं करते पुष्टि के लिए दोबारा जांच की गई।
दूसरी बार भी अध्यक्ष की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके कोरोना संक्रमित हाेने की पुष्टि हो गई। इसके बाद उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य 6 का एंटीजेन टेस्ट किया गया जिसमें केवल पत्नी को पॉजिटिव पाया गया। अध्यक्ष व उनकी पत्नी को तत्काल इलाज के लिए कांकेर कोविड अस्पताल रेफर किया गया। अध्यक्ष व पत्नी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आग की तरह जिले में फैल गई। उनके सपंर्क में आए लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष किसके संपर्क में आकर संक्रमित हुए यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

संपर्क सूची में 100 से अधिक नेता व अफसर
जिला पंचायत अध्यक्ष के संपर्क में आए लोगों की प्रारंभिक सूची में 100 से अधिक नाम शामिल हैं। इसमें जिले के विधायक, प्रदेश स्तर के अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष व कई बड़े नेता शामिल हैं। साथ ही जिले के कई अधिकारी भी शामिल हैं। निवास स्थान कोरर में ही 25 से अधिक लोग प्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आए हैं। इसके अलावा और कौन कौन अध्यक्ष के संपर्क में आया है इसकी जांच चल रही है।

जो संपर्क में आए वे होम आइसोलशन में जाएं व जांच कराएं
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने लोगों से अपील की है उनके संपर्क में जो लोग आए हैं वे स्वयं से होम आइसोलशन में चले जाए। साथ ही अपना टेस्ट भी कराएं ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।

बीएसएफ के 7 और सीएएफ के 2 जवान संक्रमित
बुधवार को पाए गए 11 मरीजों में शेष 9 मरीज बीएसएफ व सीएएफ के जवान हैं। अंतागढ़ विकासखंड के ग्राम अबूझ स्थित बीएसएफ कैंप में 6 तथा कालेश्वर स्थित बीएसएफ कैंप में 1 जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा भानुप्रतापपुर के तरांदुल गांव स्थित सीएएफ कैंप में से दो जवान को काेरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभी जवान छुट्टी से आने के बाद से कैंप में बने क्वारेंटाइन सेंटर में थे। इनमें अबूझ व कालेश्वर कैंप के जवानों को कांकेर कोविड अस्पताल भेजा जा चुका है जबकि तरांदुल के जवानों को गुरूवार को कोविड अस्पताल लाया जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को मिले थे 18 केस
मंगलवार को जिले में 18 मरीज पाए गए थे। इसमें भानुप्रतापपुर में एक ही परिवार के चार सदस्यों में दादा दादी व पोता पोती के अलावा अंतागढ़ में दो महिला, पखांजूर पीवी 116 में एक फेरी लगाने वाला, अंतागढ के फुलपाड़ में बीएसएफ जवान, चारामा के बाबुकोहका में सीआरपीएफ का जवान, चारामा अस्पताल में सफाई कर्मी, अंतागढ़ के सरंडी, मुरनार व चिंगनार में एक एक मजदूर के अलावा पांच पॉजिटिव पाए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
11 new corona patients were found, including the district panchayat president and wife


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32bUP6p

No comments