उद्घाटन पट्टिका पर नहीं लिखा पार्षद का नाम तो समर्थक ब्रिज पर लिखेंगे https://ift.tt/3163oQC
टूटीकंडी फुट ओवर ब्रिज काे लेकर भाजपा-कांग्रेस का विवाद थम नहीं रह है। अब स्थानीय लोग पार्षद के समर्थन में आ गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब अगर ब्रिज का उद्घाटन हुआ और उद्घाटन पट्टिका में पार्षद का नाम नहीं लिखा गया तो वह पुल पर खुद पार्षद का नाम लिख देंगे। इसे लेकर पार्षद के घर पर एक बैठक भी हुई है।
हालांकि नगर निगम ने अब पुल के उद्घाटन को लेकर चुप्पी साध ली है। निगम पदाधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कोरोना उनके लिए प्राथमिकता है और पुल के उद्घाटन को लेकर अभी उनका कोई प्लान नहीं है। जबकि एक दिन पहले ही मेयर ने कहा था कि वह जल्द ही पुल का उद्घाटन करवाएंगे। इस बारे में स्थानीय पार्षद आनंद कौशल ने कहा कि पुल के उद्घाटन पट्टिका में उनका नाम लिखना भी जरूरी है क्योंकि यह प्रस्ताव नगर निगम के हाउस में पास हुआ है। अगर अब एमसी इसका उद्घाटन करवाता है और उनमें उनका नाम नहीं लिखेगा तो इसका विरोध किया जाएगा। स्थानीय जनता इस मामले में मेरे समर्थन में है।
यह है मामलाः टूटीकंडी में नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का रविवार काे निगम ने उद्घाटन समाराेह रखा था। पूरी तैयारियां की गई थी, मगर इसमें जब दाे घंटे इंतजार के बाद भी मंत्री नहीं पहुंचे ताे निगम ने उद्घाटन काे रद्द कर दिया और उद्घाटन की पट्टिका तक उखाड़ कर ले गए। इस पर कई स्थानीय लाेग भी नाराज हुए थे। हालांकि मंत्री के उद्घाटन में ना आने की वजह बैठक में व्यस्त हाेना बताया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/323tOSp
No comments