Breaking News

21 अगस्त काे नामांकन वापसी के बाद तय हाेगा किसके बीच हाेगी टक्कर https://ift.tt/3g9Qaqr

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के ईसी और काेर्ट चुनाव के लिए 21 अगस्त काे नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन रखा गया है। ऐसे में इस दिन उम्मीदवाराें की स्थिति साफ हाे जाएगी। मंगलवार काे भाजपा, कांग्रेस और माकपा समर्थित 33 प्रत्याशियाें ने दाे पदाें के लिए नामांकन दाखिल किए हैं।

बीते दो वर्षों में जहां ईसी पद पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का कब्जा रहा है, वहीं इससे पहले चार बार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी इस पर पर काबिज रहे हैं। इसके अलावा माकपा को अभी तक ईसी चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हाे पाया है। हालांकि, इस बार तीनों दलों के समर्थित प्रत्याशी जीत के लिए कोशिश कर रहे हैं। माकपा और कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी एक मंच पर आकर चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा के प्रत्याशी

भाजपा समर्थित प्रत्याशियाें में ईसी मेंबर के लिए वर्तमान ईसी सदस्य विपिन कुमार, प्रेमराज, बुद्धिराम, कुलदीप, लेणुराम, चेतराम, चेतावर, देवराज और महेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया है। इसी तरह काेर्ट सदस्याें के लिए भी इन्हीं सदस्याें ने नामाकंन दाखिल किया है।

कांग्रेस के प्रत्याशी

कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियाें में ईसी के लिए तेजराम शर्मा, राजकुमारी, गीताराम, राजेश ठाकुर और पीपी नेगी। काेर्ट के लिए नेमचंद, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, राजेश ठाकुर, धनीराम, सुरेश कुमार और पीपी नेगी ने नामांकन भरा है।

माकपा के प्रत्याशी

माकपा समर्थित में ईसी के लिए नरेश कुमार शर्मा, ललित चाैहान, राजकुमार राणा और काेर्ट सदस्य के लिए ललित चाैहान, रामलाल और राजकुमार राणा ने अपना पर्चा दाखिल किया है। ऐसे में सभी वरिष्ठ कर्मचारी चुनाव मैदान में उतरें हैं।

चुनाव का शेड्यूल

  • 18 अगस्त को नामांकन पत्र भरे गए हैं।
  • 19 अगस्त काे नामांकन पत्राें की छंटनी की जानी है।
  • नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद 21 अगस्त को शाम चार बजे के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी।
  • मतदान 25 अगस्त को होना प्रस्तावित है। इसी दिन चार बजे के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
  • गैर शिक्षक कर्मचारियों के चुनाव में 791 से ज्यादा वोटर हिस्सा लेंगे।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After the withdrawal of nominations on August 21, who will be competing?


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3g9PuRV

No comments