Breaking News

अम्बुजा सीमेंट कंपनी दाड़लाघाट बनी दलालों व माफिया का अड्डा:सुशील https://ift.tt/34cscZm

अम्बुजा सीमेंट कम्पनी दाड़लाघाट दलाल माफियों का अड्डा बन चुका है । जिस कारण क्षेत्र के करीब 4 हज़ार ट्रक आपरेटरों को रोजी रोटी के लाले पड़ गए है । यह बात चण्डी बडोग में ट्रक आपरेटर सुशील ठाकुर ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कही । उन्होंने कहा कि इस समय अम्बुजा कम्पनी के अंदर 5 तरह के माफिया सक्रिय है जिनमें सीमेंट माफिया, डीजल माफिया,टोकन माफिया, दलाल माफिया व भू माफिया है । इन माफियों के सक्रियता के कारण आए दिन ट्रक ऑपरेटरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सुशील ठाकुर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट सोसाइटी में सरेआम धांधलियां हो रही है लेकिन प्रशासन व सरकार मौन धारण किए हुए है । उन्होने कहा कि कुछ दलाल स्थानीय कम्पनी के साथ मिलकर दाड़लाघाट में ईमानदार ट्रांसपोर्टरों द्वारा किए जा रहे कार्य को ठेंगा दिखाया जा रहा है ।जिलाधीश ने सरकार द्वारा जारी किए गए निर्धारित आदेशो को पैटर्न पर ही ट्रांसपोर्ट कार्य करेंगे इसको लेकर सख्त आदेश दिए थे लेकिन उन आदेशों को दरकिनार कर कम्पनी द्वारा अपनी मनमर्जी चलाई जा रही है । सुशील ठाकुर ने कहा कि तेल के दामों में की गई वृद्धि के साथ ही किराए भाड़े में भी वृद्धि बनती है जिसको लेकर कंपनी द्वारा ट्रक ऑपरेटरों को हाइक के तौर पर दिया जाना है लेकिन कुछ दलाली नेताओं के इशारे पर 4 हज़ार ट्रांसपोर्टरों का करोड़ों रुपया कंपनी के पास है वह उन्हें 6 सालों से नहीं मिल पाया है । सुशील ठाकुर ने कहा कि दाड़लाघाट में सीमेंट माफिया ने भी पूरे पैर पसार रखे हैं । उन्होंने कहा कि अगर सीमेंट बिक्री की बात की जाए तो चंबा के लिए जाने वाला सीमेंट दाड़लाघाट में ही बिक रहा है जिससे गैर कानूनी तरीके से सीमेंट बेचने को लेकर हिमाचल राजस्व विभाग को दो से तीन करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि इस तरह जमीन के सौदों को लेकर भी घपले हुए हैं वहीं सरकार का राजस्व चोरी हुआ है । उन्होंने कहा कि सरकार को गलत तरीके से गुमराह करके और रेट कम दिखा कर राजस्व घोटाला दलाली नेताओं द्वारा अभी भी जारी है । सुशील ठाकुर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट का करीब 100 करोड रुपए पर कुछ दलाल अंबुजा सीमेंट के साथ मिलकर कुंडली मारकर बैठे हैं जिस कारण ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है । उन्होंने कहा कि डीजल में भी दलाल माफिया भी कम नहीं है । उन्होंने कहा कि जब कोई ट्रक ऑपरेटर किसी पंप में तेल डलवाता है तो वहां पर भी तेल दलाल नेता जोर जबरदस्ती से ट्रक ऑपरेटरों में दलालगिरी कर खूब भ्रष्टाचार कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कहा कि सहकारी सभा में भी कर्मचारियों द्वारा मिलीभगत होने से अंबुजा कंपनी द्वारा ट्रक ऑपरेटरों को लूटा जा रहा है। इसी तरह दाड़लाघाट में 4 हज़ार ट्रक ऑपरेटरों के हकों को दबाया गया तो वह इसको लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने से पीछे नहीं हटेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambuja Cement Company Dadlaghat became the hub of touts and mafia: Sushil


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2E8lYiv

No comments