बेरोजगारों को खदान में रोजगार देने के लिए शिवसैनिकों ने दिया धरना https://ift.tt/3q7ouIZ
महामाया क्षेत्र के बेरोजगारों को खदान में रोजगार देने के लिए शिव सैनिकों ने शुक्रवार काे महामाया में धरना दिया गया। शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर चेताया कि यदि उनकी मांगों को जल्द ही पूर्ण नहीं किया जाता है तो वह महामाया से दल्ली तक पदयात्रा निकालेंगे साथ ही बेरोजगारों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठ जाएंगे।
शिवसेना के प्रदेश सह सचिव शंकर चेनानी ने कहा कि बालोद जिले का यह खनन प्रभावित क्षेत्र है और यहां रोजगार की कमी नहीं है परंतु स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय लोगों को काे प्राथमिकता ना देते हुए बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जिसके चलते स्थानीय बेरोजगारों को रोजी-रोटी की समस्या हो रही है । प्रदेश शिवसेना प्रवक्ता विक्की शर्मा ने कहा कि आगे हम पदयात्रा करने जा रहे हैं क्योंकि शासन और प्रशासन तो इन गरीब आदिवासी क्षेत्रों के लोगों को की बात को नहीं मार रही है यहां पर खनन एवं माइंस से निकलने वाले लाल पानी किस से प्रभावित लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं खेतों में लाल पानी जमा हो रहा है।
प्रदेश उपाध्यक्ष शिवराम केसरवानी ने कहा कि हम सभी शिवसैनिक लगातार बेरोजगारी के मुद्दे को उठा रहे हैं परंतु यहां की प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है जब तक हम स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिलाएंगे तब तक हम सभी शिवसैनिक शांत नहीं बैठेंगे। इस दाैरान राजू हिरावनी ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष जिला सचिव हर्षवीर कसार, रोहित साहू, दीपेन्द्र सेन, बहादुर सोनी, बलराम निषाद, दीनदयाल साहू, खेमलाल महला, मनीषा उपथित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lcjvCX
No comments