Breaking News

संविधान की बदौलत हमें समता, समानता और मौलिक अधिकार मिला- बाम्बेश्वर https://ift.tt/3o6ynoz

गुरुवार को सम्यक बौद्ध महासभा के तत्वावधान में अंबेडकर मेमोरियल भवन में संविधान दिवस मनाया गया। डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास बौद्ध उपासक-उपासिकाओं ने मोमबत्ती जलाया व त्रिशरण, पंचशील का पाठ किया गया। इसके बाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। समाज के अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को स्वीकृत किया। जिसे हम संविधान दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाते हैं।
संविधान निर्माण के कार्य में बाबा साहब का योगदान कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। जिसकी बदौलत हमें समता, समानता एवं मौलिक अधिकार मिला है, और आज हम उन्हीं के कारण मान-सम्मान का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। भारतीय बौद्ध महासभा के जिला महिला अध्यक्ष नीता कमल रामटेके, चन्द्ररेखा नांदेश्वर, भूषण मेश्राम, कमलकांत रामटेके, सुरेन्द्र मेश्राम ने भी संविधान दिवस व डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर गोरेलाल बाम्बेश्वर, ओम प्रकाश रामटेके. किशन खोबरागढ़े, रमेश भगत, प्रहलाद मेश्राम, देवानंद दहीबेले, रोशन पाटिल, धीरचंद गायकवाड़, ज्योत्सना मेश्राम, अरूणा रामटेके, शारदा बाम्बेश्वर, दीकशीला बंसोड़े, सुमन रामटेके, भारतीय दहीवेले, चंचला बैरागड़, भूमि गायकवाड़, ऋषभ गायकवाड़, मोनिका गजभिए, रश्मि रंगारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We got equality, equality and fundamental rights due to the constitution - Bambeshwar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Va9ls7

No comments