दो भाइयों ने ड्राइवर का अपहरण कर जमकर पीटा https://ift.tt/2IWf96b
शहर के देवीगंज रोड में दुर्गाबाड़ी के पास एक दूध वितरण वाहन से मामूली टक्कर हुई तो स्कूटी सवार युवक फोनकर अपने भाई को बुलाया और ड्राइवर की पिटाई शुरू कर दी। घटना बुधवार को दोपहर की है। पुलिस ने बताया कि बौरीपारा निवासी अविनाश तिवारी को स्कूटी सवार दत्ता काॅलोनी निवासी शहबाज खान व मो. इमरान खान बिना नंबर की गाड़ी में जबरन बैठाकर नमनाकला इलाके में एक पेट्रोल पंप के पीछे ले गए। वहां अविनाश की जमकर पिटाई की। इसी बीच अविनाश के फोन पर उसके संचालक का फोन आया तो शहबाज व इमरान ने फोन ले लिया और उनसे बात की। इसके बाद उन्होंने मारपीट करना बंद किया। अविनाश को कुछ देर तक बैठाए रखे फिर गाड़ी में उसे वापस दुर्गा बाड़ी के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि अविनाश सरगवां पैलेस में ड्राइविंग का काम करता है। वह रोज सुबह वहां की गाड़ी में दूध वितरण का काम करने निकलता है। इसी दौरान यह घटना हुई। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले शहरबाज खान व मो. इमरान खान के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 365, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q4wTg7
No comments