Breaking News

कब्जा हटाने निर्माण ढहाया तो एक्सीवेटर में की तोड़फोड़ https://ift.tt/2JaS5jG

शहर के रामानुजगंज रोड में संजय पार्क इलाके में बुधवार को दोपहर में जमीन विवाद को लेकर पुलिस की मौजूदगी में दो पक्ष आपस में भिड़ गए।
रामानुजगंज से आए एक व्यवसायी ने विवादित जमीन को खुद का बताकर वहां रह रहे दूसरे पक्ष के निर्माण को एक्सीवेटर से ढहाना शुरू कर दिया। गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने जो मिट्‌टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं, लाठी-डंडे से एक्सीवेटर को निशाना बनाना शुरू कर दिया। इससे मारपीट की स्थिति बन गई। वहां रहे पुलिसकर्मियों को भी अब कुछ करते नहीं बन रहा था। मामला तो तब और तूल पकड़ लिया जब एक्सीवेटर में तोड़फोड़ करने के बाद दूसरे पक्ष एक सदस्य ने खुद के ऊपर मिट्‌टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह करने की धमकी देने लगा। तब तक कोतवाली से अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए थे। उन्होंने आनन-फानन में उसे पकड़ा और समझाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। इधर विवाद बढ़ने पर कब्जा हटाने लाए गए एक्सवेटर को वहां से भेज दिया गया है। इस पूरे मामले में कब्जा हटाने के संबंध में कोई पेपर नहीं होने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों के पहले पहुंचने से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। अब पुलिस मामले की जांच की बात बता रही है। टीआई भारद्वाज सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष से जमीन के पेपर मंगाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demolition in the excavator if the occupation removal construction collapsed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33hIcYG

No comments