सूने घर में ताला तोड़कर लाखों की चोरी https://ift.tt/2IWf96b
शहर में चोरियां थम नहीं रही हैं। अब मणिपुर पुलिस चौकी अंतर्गत भाथूपारा इलाके में एक महिला के सूने घर में चोरी हो गई। पुलिस व अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाथूपारा निवासी सरिता दास का दरिमा में खेती किसानी का काम है। मंगलवार को वह अपने पति के साथ धान की फसल कटवाने के लिए दरिमा वाले घर में गई थी। घर में उनकी बेटी थी। रात में बेटी भी ताला बंदकर अपने मामा के यहां रहने चली गई। इसी दौरान चोर ताला तोड़कर घुसे और अालमारी में रखे 40 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। सुबह बेटी पहुंची तो चोरी के बारे में पता चला। उसने फोनकर मा व पिता को जानकारी दी। चोरी गए जेवर की चोरी 4 लाख रुपए बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस पहुंची और आस-पास तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।सरिता के घर के पास में रहे एक दूसरे व्यक्ति के घर के सामने का दरवाजा चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था।
पेट्रोल पंप से कार लेकर फरार हो गए चोर
इसी इलाके में चोरी की एक और वारदात सामने आई है। दर्रीपारा इलाके में रिंग रोड से लगे पेट्रोल पंप में खड़ी एक व्यक्ति की कार चोर लेकर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि दर्रीपारा निवासी आरएन चौबे ने अपनी कार पास के ही एक पेट्रोल पंप में मंगलवार की रात खड़ी की थी। इसी दौरान चोर कार लेकर फरार हो गए। पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ फुटेज भी मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V3d6ja
No comments