कोरोना को हराकर 9 व्यक्ति लौटे घर, 20 लोग अस्पताल में ऑक्सीजन के सहारे https://ift.tt/2IWf96b
कोरोना के 36 मरीज मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 20 को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने बताया है कि अंबिकापुर के 67 वर्षीय पुरुष, ब्रम्हरोड 59 वर्षीय पुरुष, जीएमसी के 29 वर्षीय पुरुष, पत्थलगांव 55 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, राजपुर के 58 वर्षीय पुरुष, 80 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय महिला, बतौली घुटरापारा के 05 वर्षीय बालिका को 5 दिन के हॉस्पिटलाइज होने के उपरांत लक्षण रहित पाए जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड अस्पताल में 25 नवम्बर की स्थिति में 36 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है।
इनमें सरगुजा जिले के 23, सूरजपुर जिले के 4, बलरामपुर जिले के 04, कोरिया जिले के 02, जशपुर जिले के 3 मरीज शामिल हैं। कोविड-19 वार्ड में भर्ती 23 मरीजों को सिमटम हैं। श्वास लेने में तकलीफ के कारण कुल 4 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है। 16 अन्य मरीजों को समय-समय पर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। बाकी सभी मरीज एसिंप्टोमैटिक या माइल्ड एसिंप्टोमैटिक हैं। भर्ती 05 मरीज को उच्च रक्तचाप, 14 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप, 1 मरीज को सिजेरियन ऑपरेशन तथा 11 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की सतत निगरानी कर उपचार किया जा रहा है। मरीजों का बीपी पल्स एवं ऑक्सीजन सेचुरेशन एवं अन्य वाईटल्स सामान्य है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/364hDI7
No comments