Breaking News

133 बुजुर्गों में बंटा आयुष्मान भारत कार्ड https://ift.tt/2VcKGmB

बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा गढ़ स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में स्वयंसेवी संस्था हेल्प एज इंडिया द्वारा संचालित एनएससी के श्रद्धा परियोजना के तहत शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड का वितरण शुक्रवार को किया गया।
शिविर में भगवानपुर व भीमनगर पंचायत के कुल 133 बुजुर्गों के बीच निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बांटे गए। इस दौरान लोगों को कार्ड से लाभ संबंधित जानकारी भी दी गई। संस्था के परियोजना समन्वयक प्रभाष झा ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारक किसी भी सरकारी व पंजीकृत अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज करवा सकते हैं। कार्डधारक परिवार के किसी पांच सदस्यों का 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज हो सकता है। मौके पर प्रकाश कुमार, श्याम पौद्दार, जितेंद्र कुमार पोद्दार, सियाराम मालाकार, रोहित मेहता, रामजी शर्मा, जगन्नाथ मेहता, शत्रुघ्न सिंह, पूनम पौद्दार, सुशीला देवी, बेचनी देवी सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भगवानपुर के समदागढ़ में आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर दिखाते बुजुर्ग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39jkzTq

No comments