Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन https://ift.tt/39kXlML

गुरूवार काे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन (सीटू )परियोजना डौंडीलोहारा ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर नया बस स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद एसडीएम सिल्ली थामस को ज्ञापन सौंपा। संघ की रूतिशालिनी ने बताया कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा में बढ़ रही है व महिलाओं के साथ भेदभाव लगातार जारी है।परियार्ड लेबर फोर्स सर्वे के अनुसार महिलाओं का काम में भागीदारी किधर 2004 में 41.6 प्रतिशत से गिरकर 2017-18 में कम हो गई है। प्रमुख मांगाें में 45 वें 46 वें भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशें लागू की जाए, कर्मचारी के रूप में मान्यता दी जाए, कम से कम 21000 प्रति माह न्यूनतम वेतन दिया जाए,10000 प्रति माह पेंशन सहित अन्य सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ दिया जाए, योजनाओं व आई ईसीडीएस का निजीकरण न किया जाए। बजट में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए पर्याप्त आर्थिक प्रावधान किया जाए, बजट में सामाजिक क्षेत्र की योजनाओं के लिए पर्याप्त आवंटन किया जाए। श्रम कानूनों में मजदूरी विरोध बदलाव को वापस लिया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anganwadi workers and Sahayika Union staged a sit-in demonstration


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2J6Synz

No comments