लोगों ने की रोपवे, खैरताल सड़क के चौड़ीकरण और अस्पताल की मांग https://ift.tt/3o60fca
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैठक राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने ली। स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार, शिक्षा का विकास, महानदी में बन रहे अस्थि विसर्जन घाट में कुंड की व्यवस्था, रोप वे की व्यवस्था, भगवान शिवरीनारायण मंदिर पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करने, शिवरीनारायण से खैरताल तक सड़क को चौड़ीकरण व बनवाने की मांग, दमकल की व्यवस्था, बैराज का काम जल्द पूरा कराने, आउटडोर स्टेडियम की व्यवस्था होने के सुझाव लोगों ने दिए। नगर में अस्पताल होने की चर्चा करते हुए सीएम से मांग रखने कहा।
राजेश्री महन्त ने लोगों के सुझाव सुने व सीएम को अवगत कराने की बात कही। लोगों ने अयोध्या के भगवान श्रीराम मंदिर ट्रस्ट में राजेश्री महंत रामसुन्दर दास जी महाराज को सदस्य बनाने की मांग की। राजेश्री महन्त ने कहा सीएम को शिवरीनारायण नगर से विशेष लगाव है। उनके साथ छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया भी आ रहे हैं। राम वन पथ गमन के भूमिपूजन के 27 दिनों बाद सीएम आ रहे हैं। इसमें शिवरीनारायण को विशेष स्थान मिला है। संचालन पूर्णेन्द्र तिवारी ने किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर लीना कोसम, एएसपी मधुलिका सिंह, एसडीएम मेनका प्रधान, टीआई मोतीलाल शर्मा, सीएमओ हितेन्द्र यादव, जिपं उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, कमलेश सिंह, खरौद अध्यक्ष कांति केशरवानी, निरंजन अग्रवाल, सुखराम दास, पार्षद रीना तिवारी, त्यागी जी महाराज, बृजेश केशरवानी, सुशील, ओमप्रकाश, संदीप, रामचरण कर्ष, विष्णुहरि गुप्ता, राधेश्याम सोनी, गिरीश, शांतिलाल केंवट, मुकेश केडिया उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mohSDW
No comments