Breaking News

10वीं-12वीं पूरक नतीजे जनवरी में आएंगे, 15 दिसंबर तक होगी परीक्षा https://ift.tt/2KSkzQ7

दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षा शुरू हो चुकी है। 15 दिसंबर तक परीक्षाएं चलेंगी। इसके नतीजे जनवरी में आएंगे। अफसरों का कहना है कि परीक्षा खत्म होने के कुछ दिन के बाद ही मूल्यांकन शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी के दूसरे सप्ताह तक रिजल्ट जारी करने का प्रयास किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से बोर्ड की पूरक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। दसवीं की परीक्षा 9 दिसंबर और बारहवीं की परीक्षा 15 दिसंबर तक होगी।

पूरक व अवसर परीक्षा में करीब 80 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। अफसरों का कहना है कि मूल्यांकन जल्द शुरू किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर कापियां शिक्षकों के घर भेजकर मूल्यांकन कराया जाएगा। नतीजे जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी हो जाए इसके अनुसार ही तैयारी की जा रही है। कोरोना काल में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। कोरोना को देखते हुए संभावना थी कि परीक्षा का आयोजन केंद्र में नहीं होगा।

छात्रों को असाइनमेंट मिलेगा। क्योंकि, दसवीं-बारहवीं की ओपन बोर्ड परीक्षा भी असाइनमेंट के फार्मूले से हुई थी। लेकिन माशिमं से यह परीक्षा पहले की तरह की केंद्र में आयोजित की जा रही है। अफसरों का कहना है कि शनिवार से परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र में सभी के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है।

इसके अलावा परीक्षा केंद्र में बैठक व्यवस्था पर भी ध्यान दिया गया है। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर जिन केंद्रों से छात्रों ने आवेदन किया था वहीं उनका परीक्षा केंद्र भी बनाया गया है। इसलिए केंद्रों की संख्या इस बार करीब 5600 हुई है। पहले 300 से 400 केंद्रों में ही पूरक की परीक्षा होती थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mk9m8F

No comments