Breaking News

सीएम जहां से गुजरेंगे वहां नहीं खुलेंगी दुकानें https://ift.tt/36gRUwk

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर न्यू मार्केट, नटराज चौक से न्यू मार्केट मोड़, मेला ग्राउंड रोड, मध्यनगरी चौक व भगवान शिवरीनारायण मंदिर पहुंच मार्ग तक के दुकानदारों की बैठक नगर पंचायत में हुई। बैठक में यह तय किया गया कि चूंकि नगर की वे गलियां जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा वे संकरी है, दुकान खुलने से ग्राहकों के कारण भी परेशानी होगी, इसलिए वे दुकानें नहीं खुलेंगी। नपं अध्यक्ष ने व्यापारियों को इसके लिए सहयोग करने कहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने कहा 29 नवंबर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उनका मंत्रीमंडल एक दिवसीय मानस महोत्सव में शामिल होने आ रहे हैं। वे मेला ग्राउंड के हेलीपेड में उतरेंगे वहां से हनुमान मंदिर मध्यनगरी चौक होते हुए भगवान शिवरीनारायण मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे। मंदिर दर्शन कर वे मध्यनगरी चौक से न्यू मार्केट, नटराज चौक, बस स्टैंड, शबरी चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री महन्त लाल दास महाविद्यालय परिसर पहुंचेंगे।

हनुमान मंदिर से मध्यनगरी चौक व मंदिर पहुंच मार्ग व न्यू मार्केट का रास्ता सकरा है जिससे आवागमन में परेशानी होगी। अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी व सीएमओ हितेन्द्र यादव ने व्यपारियों से शाम तक अपनी दुकानें बंद रख सहयोग करने की अपील की। जिस पर सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख पूर्ण सहयोग करने की बात कही।

इस अवसर पर श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, मनोज तिवारी, निरंजन कश्यप, कृष्ण कुमार भट्ट, शिवशंकर सोनी, सागर केशरवानी, लखन केशरवानी, राजेश भट्ट, विष्णु केशरवानी, अशोक केशरवानी, राकेश केशरवानी, लालू केशरवानी, निशु केशरवानी, निरंजन केशरवानी, सत्येंद्र नायक, कमल माधवानी सहित व्यापारी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तैयारी बैठक लेती नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी तिवारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3miWjEF

No comments