Breaking News

कोरोना वैक्सीन, धान खरीदी पर होंगे नए फैसले, मुख्य सचिव को दी जा सकती है विदाई https://ift.tt/3mgXZyf

सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक सीएम हाउस में होगी। इसमें प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति और उससे निपटने के नए उपाय, वैक्सीनेशन की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही 1 दिसबंर से होने वाली धान खरीदी के साथ निवार तूफान से हुई बारिश से खेतों में कटी फसल को हुए नुकसान पर किसानों को मुआवजे को लेकर भी निर्णय हो सकते हैं। वहीं कैबिनेट कल राजधानी के शांतिनगर में मल्टीस्टोरी कांप्लेक्स निर्माण के लिए पीपीपी योजना को भी मंजूरी देगा।
मंडल को विदाई : मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य सचिव के रूप में शनिवार को वे अंतिम बार कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में ही उनको विदाई भी दी जा सकती है। बता दें कि राज्य सरकार ने मंडल का कार्यकाल तीन माह बढ़ाने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था लेकिन केंद्र से प्रस्ताव को अब तक मंजूरी नहीं मिली है। अगले दो दिन शनिवार और रविवार है। ऐसे में उनकी सेवा वृद्धि की संभावना समाप्त हो गई है।

एसीएस वित्त अमिताभ बनेंगे अगले सीएस
राज्य के अगले मुख्य सचिव के रूप में अमिताभ जैन की नियुक्ति तय मानी जा रही है। हालांकि, वरिष्ठता में राजस्व मंडल के चेयरमैन सीके खेतान सबसे ऊपर हैं लेकिन कुछ माह बाद ही उनका रिटायरमेंट है। अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और वर्तमान में वे वित्त विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर हैं। उनके पास जल संसाधन विभाग का भी प्रभार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज्य के अगले मुख्य सचिव के तौर पर अमिताभ जैन को नियुक्त किया गया हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37kZ81Q

No comments