कांग्रेस में सत्ता-संगठन में बेहतर तालमेल और मरवाही के बाद सियासी हालात पर आज मंथन https://ift.tt/3o20Onp
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन के भीतर बेहतर तालमेल के साथ सत्ता और संगठन में समन्वय शनिवार को होने वाली कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक का प्रमुख एजेंडा होंगे। मरवाही में जीत के बाद प्रदेश की राजनैतिक परिस्थितियों पर भी कांग्रेस के फ्रंट लाइन नेता इसी बैठक में मंथन करने जा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डा.चंदन यादव आज शाम रायपुर आएंगे। वे शाम छह बजे बैठक में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि पार्टी इस वक्त सत्ता और संगठन के बेहतर तालमेल पर इसलिए भी फोकस करना चाहती है क्योंकि मरवाही चुनाव में इसी वजह से नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आए हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजर इस बात पर भी है कि संगठन में हर स्तर पर सहमति से काम हो ताकि इसके सकारात्मक परिणाम मिले। पुनिया और सभी प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में तालमेल और आपसी सहमति को मजबूत करने के लिए किसी सिस्टम पर भी बात हो सकती है। सूत्रों के अनुसार
समन्वय समिति की बैठक में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए नई रणनीति पर भी विचार-विमर्श संभव है।
रामकथा में भी होंगे शामिल : समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने के बाद 29 नवंबर को पुनिया और यादव रायपुर से शिवरीनारायण जाएंगे। वहां आयोजित रामकथा में शामिल होकर शाम को रायपुर लौट आएंगे और रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q4nRzQ
No comments