Breaking News

एल्युमिनियम लोड दो ट्रक ले भागे आरोपी, ड्राइवरों को उतारा जंगल में https://ift.tt/3lbgX8Z

बोलेरो सवार अज्ञात आरोपियों ने नालको से यूपी एल्युमिनियम लेकर जा रहे दो छह चक्का ट्रक को लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने ट्रक को ओवर टेक करते हुए रुकवाया और ड्राइवर को कट्‌टा दिखाते हुए बंधक बना लिया। बाद में आरोपियों ने दोनों ट्रक के चालकों को बीच जंगल में एक पेड़ से बांध कर फरार हो गए थे।
नालको जिला अंगुल से दो ट्रक चालक एल्युमिनियम को लोडकर उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकले थे। एक ट्रक झारसुगड़ा में खराब हो गया। बेलपहाड़ में ट्रक काे बनवाने के ट्रक चालक शनिवार को उत्तर प्रदेश जाने के लिए निकल गया था। दोनों ट्रक आगे पीछे ही चल रहा था। शनिवार की शाम को लगभग 6.30 बजे ट्रक कसजोरा नाले के पास पंहुचा था। तभी सफेद रंग के बोलेरो ट्रक को ओवरटेक करते हुए रुकवा ली। बाेलेरो से तीन लोग उरते और ड्राइवर को कट्‌टा दिखाते हुए बंधक बना लिया। तीनों ने दूसरे ट्रक ड्राइवर को भी कट्‌टा दिखाते हुए उन्हें बांधकर ट्रक को कब्जे में ले लिया। 5-6 किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद दोनों ट्रक चालकों को जंगल में एक पेड़ में रस्सी से बांधकर ट्रक लेकर फरार हो गए।

झारखंड के बदमाशों का हो सकता है हाथ
मामले में आरोपी झारखंड के होने की संभावना जताई जा रही है। इसके पहले भी झारखंड के बदमाशों ने इस क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इस क्षेत्र की सीमा भी झारखंड से लगती है, जिसको देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि झारखंड के किसी गिरोह द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक को लूटने के बाद आरोपी ट्रकों को लेकर झारखंड की ओर फरार हो गए हो। बहरहाल आरोपियों की तलाश में टीम रवाना हो चुकी है।

रात भर भटकते रहे जंगल में
भानुपोड़ा जिला ढोक नाला निवासी ट्रक डाइवर निवारण साहू (36) ने बताया कि वे एल्युमिनियम लेकर उत्तरप्रदेश के चंदौली जाना था। 18 टन एल्युमिनियम एक ट्रक में नहीं आता इसलिए कंपनी ने दो ट्रक में एल्युमिनियम लोड कर भेजा। दूसरे ट्रक को हेमंत प्रधान चला रहा था। ट्रक को लूटने के बाद आराेपियों ने उनसे मोबाइल सहित 23 हजार 700 रुपए लुट लिए और एक पेड़ में बांधकर फरार हो गए। किसी तरह वे रस्सी को खोलकर मुक्त हुए और रात भर जंगल में ही भटकते रहे। रात भर जंगल में भटकने के बाद रविवार की सुबह किसी तरह जंगल से बाहर निकलकर कुनकुरी पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने की नाकेबंदी
रविवार की सुबह जैसे ही पुलिस को एल्युमिनियम से भरे ट्रक को अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट कर फरार हो जाने की सूचना मिली वैसे ही जिले की पुलिस अलर्ट हो गई और जिले में नाकेबंदी करते हुए सभी थाने चौकी क्षेत्रों में सर्चिंग शुरू कर दी। साथ ही पुलिस ने जिले के सभी बार्डरों को सील कर दिया। लेकिन रविवार की शाम तक दोनों ट्रकों के संबंध में पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी है। वहीं आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस की एक टीम उत्तरप्रदेश और एक टीम झारखंड की ओर रवाना किया है। पुलिस इस वारदात के पीछे झारखंड के बदमाशों के हाथ होने की संभावना जता रही है।

आरोपियों की तलाश में टीम हुई रवाना
"एल्मुनियम से भरे ट्रक को अज्ञात बदमाश लूट कर फरार हो गए हैं। कुनकुरी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक और आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम को भी रवाना कर दिया गया है।''
-बालाजी रॉव, एसएसपी, जशपुर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Accused ran away with two aluminum loaded trucks, drivers landed in the forest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35bVgQG

No comments