पिकअप से झारखंड ले जा रहे थे नौ मवेशी 2 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की हो रही तलाश https://ift.tt/36leD9c
चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली में पुलिस एक पिकअप वाहन से करीब 9 मवेशी जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी सहित अन्य की तलाश कर रही है।
कोतबा पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि पिकअप में मवेशियों की तस्करी की जा रही है। जिनमें से एक पिकअप वाहन संदिग्ध अवस्था में गांव के बाहर जंगल के समीप खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस फरसटोली गांव के पास पहुंची और वाहन की तलाशी ली तो वाहन में करीब 9 मवेशी मिले। पुलिस ने मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर स्थानीय ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं कोतबा बजरंग दल व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से भाग रहे दो तस्कर को दौड़ा कर पकड़ा व पूरी कार्रवाई में पुलिस का सहयोग किया। तस्करी कर रहे टांगरटोली थाना लोदाम का वाहन चालक महफूज आलम व जामिर खान ने अपने बयान में बताया कि वे रायगढ़ जिले के फरसापानी से मवेशियों को लोड कर झारखंड ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पिकअप टांगरटोली के शमशाद का है।
चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 10 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3latyti
No comments