बस की टक्कर से तीन साल की बच्ची की हो गई मौत https://ift.tt/32o4fwg
झारखंड के टाटा में श्रमिकों को छोड़कर लौट रही यात्री बस के चपेट में आने से तीन साल की मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने बस को जब्त करके आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम बारो का है।
मिली जानकारी के अनुसार बस क्र. सीजी 04 एनके 2043 रायगढ़ जिले के सारंगढ़ तहसील से श्रमिकों को लेकर झारखंड के उद्योग नगरी टाटा छोड़ने गई थी। श्रमिकों को छोड़कर खाली बस को लेकर आरोपी बस चालक सारंगढ़ की ओर लौट रहा था। उसी दौरान रविवार की सुबह तकरीबन साढ़े 8 बजे बारो के पास धान लेकर घर लौट रही सलिता 35 और उसकी 3 साल की बेटी आलिया लकड़ा पिता कश्मिर लकड़ा को चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धान का बोझा को सिर पर रखकर मां के पीछे पीछे मासूम आलिया चल रही थी। इसी दौरान तपकरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस का चालक बच्ची को सड़क पर देखकर हड़बड़ा गया और बस उसके काबू से बाहर हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35aRPdd
No comments