एमपी में चुनाव कराकर लौटे 35 जवान कोरोना पाॅजिटिव https://ift.tt/32o4fwg
जिले में रविवार को 48 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें सीएफ के 35 जवान भी शामिल है। जिले में अक कोरोना मरीजों की संख्या 2084 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 372 हो गई है। रविवार तक की स्थिति में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
दुलदुला थाने में सीएफ की 13 वीं बटालियन तैनात है। जहां के कुछ जवान चुनाव ड्युटी के लिए मध्यप्रदेश भेजे गए थे। दो दिन पहले ही चुनाव ड्युटी करने जवान दुलदुला लौटे। जिसके बाद सभी जवानों का कोविड टेस्ट कराया गया था। जहां एक साथ 35 जवान कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं। एसएसपी बालाजी रॉव ने बताया कि जवानों का रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद सभी जवानों को दुलदुला के कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिले में 48 नए कोरोना पॉजिटीव मिले है। 48 मरीजों में से दुलदुला में 33, जशपुर 9, कुनकुरी 4, पत्थलगांव से 2 मामले सामने आए है। वहीं 9 मरीज को स्वस्थ होने पर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए हैं। जानकारी के अनुसार होम आइसोलेशन में अब तक 504 पॉजिटिव मरीजों को डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। जिसमें 411 लोग रिकवर हो चुके हैं। स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर 25 मरीज को उच्चतम निगरानी के लिए हायर सेंटर रिफर किया गया है।
जिला जेल में भी पहुंचा कोरोना- रविवार को आए रिपोर्ट में जिला जेल में पदस्थ दो जेल प्रहरी की रिपोर्ट भी पॉजिटीव आई है। जेल प्रहरियों के पॉजिटिव आ जाने के बाद अब जेल प्रशासन भी सकते में आ गया है। जेल में कोरोना के मामला सामने के आने के बाद अब जेल में बंद बंदियों को भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fO3OR
No comments