दो साल में दूसरी बार किराना व्यवसायी की दुकान से चोरों ने किया सामान पार https://ift.tt/32o4fwg
किराना व्यवसायी की दुकान में अज्ञात चोरों ने दो साल में दूसरी बार धावा बोलकर 34 हजार रुपए से अधिक का समान पार कर दिया। मामले में पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है। दो साल पूर्व हुई चोरी की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार बम्हनी निवासी विष्णु शर्मा गांव में किराना दुकान का संचालन करते हैं। उन्हाेंने पुलिस में की गई शिकायत में बताया है कि 6 नवंबर को वे दुलदुला के थोक किराना दुकान अन्नपूर्णा से तकरीबन 34 हजार 5 सौ रुपए का किराना सामान लेकर आए थे। रात तकरीबन साढ़े 8 बजे दुकान में ताला बंद करके घर चले गए थे। 7 अक्टूबर की सुबह जब वे दुकान खोलने के पहुंचे तो देखे कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर का पूरा समान बिखरा हुआ था। चोरों ने एक दिन पहले खरीदे गए किराना के पूरे समान सहित दुकान में पहले से रखे हुए सामान को पार कर दिया था। घटना पर कार्रवाई करते हुए दुलदुला पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
चोरी में चार पहिया वाहन का इस्तेमाल
विष्णु शर्मा के दुकान को चोरों ने दो साल में दूसरी बार निशाना बनाया है। इससे पहले 5 अगस्त 2018 को चोरों ने पीड़ित के घर और दुकान से पुराने कांसे के बर्तन और 25 क्विंटल चावल पार कर दिया था। मामले की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने डाग स्क्वॉड की मदद से चोरों का सुराग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई । पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात है कि चोरों ने सामान पार करने के लिए चार पहिया वाहनों का प्रयोग कर रहें हैं, लेकिन पुलिस मामले को सुलझाने में सफलता नहीं मिल पा रही है। इससे अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3p9ehLs
No comments