झगड़े के बाद पत्नी ने किसी के साथ मिलकर की हत्या, नशे में लगाया फंदा, बेटी ने बताया पापा पंखे से लटके हैं https://ift.tt/36nPwCC
गुरदासपुर के त्रिम्मो रोड पर स्थित वाहेगुरु नगर में एक 42 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता व भाई का कहना है कि मृतक की पत्नी ने रविवार की रात बलराम से झगड़ा किया और उसकी हत्या कर दी। बेटे की मौत के बारे में उन्हें जानकारी तक नहीं दी गई। वहीं सोमवार की सुबह उन्हें किसी से पता चला कि बलराम की मौत हो गई है।
उन्होंने मृतक की पत्नी पर संदेह जताया है कि उसने ही किसी के साथ मिलकर बलराम की हत्या की है। वहीं थाना सदर पुलिस ने फिलहाल 174 की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। मृतक की पहचान बलराम सिंह (42) पुत्र तरसेम सिंह निवासी वाहेगुरु नगर के रूप में हुई है। थाना सदर प्रभारी जतिन्दरपाल सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल उक्त मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। परिजनों का जो भी आरोप है, पोस्टमार्टम आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी बोली-पति की मौत के बाद सदमे में थी, इसलिए पुलिस को जानकारी नहीं दे पाई
मृतक बलराम सिंह की पत्नी गुरप्रीत ने बताया कि जब से बलराम दुबई से लौटा था तब से वो शराब अधिक पीने लगा था। उसने बताया कि रविवार को हम दोनों बच्चों के साथ धार्मिक स्थल पर माथा टेकने गए थे। वहां कुछ ही समय बाद बलराम ने उससे घर की चाबी ली और घर चला गया। जब वह बच्चों के साथ घर लौटी तो बलराम छत पर बैठकर शराब पी रहा था।
इसके बाद वह फिर से स्कूटी लेकर घर से बाहर चला गया और रात 9 बजे नशे में धुत्त घर पहुंचे। घर आते ही वह कमरे में चला गया और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसकी बेटी ने खिड़की से अंदर देखा तो बताया कि पापा पंखे से लटक रहे हैं। उन्होंने उसी समय मोहल्ले में शोर मचाया जिसके बाद मोहल्ले के युवकों ने बलराम का शव नीचे उतारा। उसने डाक्टर को भी बुलाया, जिसने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस को सूचना न देने के बारे पूछने पर महिला ने कहा कि वह सदमे में थी। इसलिए पुलिस को जानकारी नहीं दे पाई।
फरवरी में दुबई से लौटा था मृतक
मृतक बलराम सिंह के भाई हरजीत सिंह ने बताया कि बलराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ यहां रहता था। उसके पिता और वे लोग गांव तंगोशाह में रहते हैं। बलराम कारपेंटर का काम करता था और 12-13 सालों से दुबई में काम कर रहा था। फरवरी 2020 को वह घर आया था और अप्रैल में उसे वापस जाना था, लेकिन लॉकडाउन के चलते वह दुबई नहीं जा पाया और यहीं किसी की दुकान पर काम करने लगा। सोमवार की सुबह उन्हें किसी व्यक्ति का फोन आया कि बलराम ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
इसके चलते वे लोग बलराम के घर पहुंचे तो उसका शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। यहां पहुंच कर उन्हें पता चला कि बलराम की मौत तो रविवार की रात 9 बजे की हो चुकी है। उसकी पत्नी गुरप्रीत ने उन्हें या किसी अन्य रिश्तेदार को इस संबंधी कोई जानकारी नहीं दी। उलटा उसने अब तक पुलिस को भी इस संबंधी सूचना नहीं दी थी। इससे उन्हें पूरा संदेह है कि गुरप्रीत ने किसी के साथ मिलकर बलराम की हत्या की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32tPesY
No comments