Breaking News

केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में सवा महीने से धरने पर बैठे किसान बोले- समस्या का किया जाए हल नहीं तो मनाएंगे काली दिवाली https://ift.tt/2JSiseF

केंद्र सरकार की तरफ से पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसान करीब सवा महीने से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन केंद्र ने अभी तक उनकी मांगें मानने को लेकर कोई प्रयास शुरू नहीं किया है। रेलवे स्टेशन की पार्किंग में धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते जसबीर सिंह कत्तोवाल, मक्खन सिंह कोहाड़, तिरलोक सिंह बहरामपुर, गुरदीप सिंह मुस्तफाबाद, कश्मीर सिंह, गुलजार सिंह, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह रंधावा, अजीत सिंह, कर्म सिंह, सुखदेव सिंह भोजराज, एसपी सिंह गौसल आदि ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म खाली करने के बावजूद मालगाड़ियों को न चलाकर पंजाब की आर्थिकता को तबाह करना चाहती है।

किसान नेताओं ने मांग की है कि दिवाली से पहले किसान मसले हल किए जाएं और किसानों को काली दीवाली मनाने पर विवश न किया जाए। नेताओं ने कहा कि मांगें न माने जाने की सूरत में 26-27 नवंबर को दिल्ली का घेराव किया जाएगा। यहां गुरप्रीत सिंह, कपूर सिंह, सुभाष कैरे, हरचरण सिंह, सुखदेव सिंह, बलबीर सिंह, संतोख सिंह, रघबीर सिंह, अवतार सिंह, स्वर्णदास, बलबीर सिंह, मोहन सिंह, बाबा कंवलजीत सिंह, अमरीक सिंह, गुरदीप सिंह, सुरिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, अमरजीत सैनी मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2U8DzuT

No comments