Breaking News

संक्रमित मां ने मृत जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, एक पॉजिटिव https://ift.tt/36jktbc

मेकॉज में इलाज के दौरान पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की कोरोना से मौत हाे गई है। इसमें एक नवजात भी शामिल हैं। दरअसल एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने रविवार को जुड़वा मृत बच्चों को जन्म दिया। इन दोनों बच्चों के शव की जब एंटीजेन जांच की गई तो इनमें से एक बच्चा पॉजिटिव तो दूसरा निगेटिव निकला।
इसके अलावा कांकेर के बांदे इलाके में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग ने मेकॉज में दम तोड़ दिया है। डाॅक्टरों के अनुसार 5 नवंबर को बुजुर्ग को लाया गया था। शव का अंतिम संस्कार जगदलपुर के मुक्तिधाम में ही पूरी सुरक्षा के साथ किया गया। वहीं कोंडागांव में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने भी शनिवार रात कोविड हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। वह 7 नवंबर से हॉस्पिटल में भर्ती थे। इसके अलावा दंतेवाड़ा में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग जो 5 नवंबर से मेकॉज में भर्ती थे उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इससे पहले शनिवार को भी दंतेवाड़ा के ही एक बुजुर्ग ने दम तोड़ा था। पिछले 24 घंटों में 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है इनमें एक नवजात भी शामिल है।

नारायणपुर में 3 तो बीजापुर में सिर्फ 8 नए कोरोना मरीज
नारायणपुर जिले में रविवार को भी सिर्फ 3 नए मरीज सामने आए हैं। बीजापुर जिले में 8, दंतेवाड़ा में 27 मरीज मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक बस्तर, सुकमा और कोंडागांव के आंकड़े जारी नहीं हो पाए थे।

गर्भवती को सुकमा से लाया, बच्चों की मौत
सुकमा जिले के हिचेकपाल में रहने वाली एक महिला को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, महिला को डिलीवरी के लिए सुकमा लाया गया यहां पता चला कि महिला कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद उसे मेकॉज में रेफर कर दिया गया। मेकॉज में आने के बाद पॉजिटिव मां की डिलीवरी करवाई गई। इस दौरान दोनों बच्चे मृत पैदा हुए। इनके पैदा होते ही दोनों की कोरोना जांच करवाई गई तो एक बच्चा निगेटिव निकला और एक बच्चा पॉजिटिव निकला। इसके बाद पॉजिटिव बच्चे के साथ-साथ निगेटिव बच्चे के शव को भी संदिग्ध मानते हुए सुरक्षा के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

गए थे कार खरीदने पहुंच गए हॉस्पिटल
ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोरोना की जांच शुरू हो चुकी है। अभियान के दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शहर के महिंद्रा, मारुति, हुंडई, होंडा के फोर व्हीलर और टू-व्हीलर में बजाज, होन्डा और यामाहा एजेंसी में 154 लोगों का टेस्ट किया। जिसमें हुंडई और मारुति शोरूम में कार खरीदने गए दो युवक पॉजिटिव पाए गए। दोनों युवकों में एक को होमआइसोलेशन और दूसरे को धरमपुरा के कोविड हॉस्पिटल में भेज दिया गया है। अभियान के नोडल अधिकारी वनीष दुबे ने बताया सोमवार को जिला सहकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआईसीआई, सेंट्रल बैंक और एनएच दफ्तर में जांच होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infected mother gives birth to dead twins, a positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35ccKfC

No comments