मोबाइल मेडिकल यूनिट से 70 की जांच https://ift.tt/38pJWTe
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट बस दूसरे दिन शिव मंदिर के डोंगाघाट में पहुंची। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन, महापौर सफीरा साहू ने भी शिरकत की और लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित किया। शनिवार को केवल 20 लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से किया गया था वहीं रविवार को इस योजना का लाभ 70 मरीजों को दिया गया। सुबह 9.30 बजे से ही लोग इलाज कराने डोंगाघाट के प्राथमिक पाठशाला में पहुंचने लगे थे इस दौरान कई लोगों की जांच की गई।
विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि पहली बार शहर के स्लम एरिया में रहने वाले लोगों का मुफ्त में इलाज करवाया जा रहा है। इसको लेकर किसी तरह की लापरवाही या लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में वार्ड पार्षद निर्मल पानीग्राही, जिला महामंत्री अनवर खान, आईटी सेल प्रदेश महासचिव योगेश पानीग्राही , हरिशंकर सिंह, राजा तिवारी,श्रमिक नेता रामसिंह ठाकुर, मोईन अख्तर मौजूद थे।
डर को मन से निकाला और खुद जांच कराकर अन्य लोगों को किया प्रेरित: शिविर में पहुंचे कुछ मरीज जांच करवाने को तैयार नहीं थे। उनके इस डर को महापौर सफीरा साहू और अनवर खान ने दूर किया। दोनों ने ही मौके पर कई तरह की जांच करवाई। इसके बाद लोगों ने भी जांच करवाई। मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी गई। वार्ड पार्षद निर्मल पानीग्रही ने बताया कि वार्ड में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो जाने से अधिकतर लोग उसमें शामिल होने गए थे।
दो पालियों में लगेगा शिविर
यह शिविर दो पालियों में लगाया जा रहा है। जिसमें 5 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। एमबीबीएस डॉक्टर खिलेश्वर साहू के नेतृत्व में यह टीम काम कर रही है। सोमवार को यह शिविर शिव मंदिर और भैरमदेव वार्ड के लोगों के लिए महादेव रोड से पुराना स्वीमिंग पुल के पीछे लगेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ldiV8S
No comments